हाटा: जमीनी विवाद में दंबगो ने पत्रकार पुत्र को पीटा

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 27, 2020 | 12:23 PM
803 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

हाटा: जमीनी विवाद में दंबगो ने पत्रकार पुत्र को पीटा
News Addaa WhatsApp Group Link

वेद प्रकाश मिश्रा/न्यूज अड्डा

हाटा, कुशीनगर | कोतवाली क्षेत्र के गाव कोहरौली मे शनिवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर गाव के ही दबंगो ने पत्रकारपुत्र सहित आधा दर्जन परिजनो को लाठी डंडे से जमकर मारा पीटा। इस घटना मे पत्रकार के पुत्र को गंभीर चोटे आई । जिसे पीजीआई के ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया गया है।
कोहरौली निवासी व पत्रकार बृजेश शुक्ल व गाव के जगदम्बा सिंह के बीच पुराना जमीनी विवाद चलता आ रहा है। इसी को लेकर रविवार की शाम पत्रकार पुत्र आकाश शुक्ल के उपर एक पक्ष के लोगो ने लाठी डंडे से प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे आकाश के सिर मे गंभीर चोटे आई। उसे बचाने के चक्कर मे पत्रकार के आधा दर्जन परिजनो को भी दबंगो ने मारा पीटा।पत्रकार द्वारा मना किए जाने पर इनके साथ भी मार पीट किए। पत्रकार रविवार को थाने पहुच तहरीर सौपा।इनके तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया। प्रभारी.निरीक्षक ज्ञानेन्द्र राय ने कहा कि दोषियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत किया गया है शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

दोषियों के बिरुद्व मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आरोपियों की शीघ्र होगी गिरफ्तारी,

ज्ञानेंद्र कुमार राय
प्रभारी निरीक्षक

Topics: हाटा

...

© All Rights Reserved by News Addaa 2020