Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 14, 2020 | 3:10 PM
754
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह तथा क्षेत्राधिकारी कसया पीयूषकांत राय के कुशल पर्यवेक्षणमें अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्व चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे शनिवार को सुबह नौ बजे प्रभारी निरीक्षक जे पी पाठक को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि उपनगर के हरिटोला मे नहर के पटरी पर जुआ हो रहा है के सूचना पर व०उ०नि०अमित कुमार राय अपने हमराह का०आकाश मौर्या, देवेंद्र सिंह, सुनील यादव,बिजेंद्र यादव,अखिलेश गुप्ता ,रवियादव,इतेश कुमार के साथ मौके पर छापामारी किया जहां मौके से ताश के52पत्ते,व3960 रू०के साथ मौके पर दिलशाद अहमद, अरबिंद शर्मा, पप्पू, बेचन यादव,नीरज उर्फ अमित, आकाश यादव निवासी हाटा कुशीनगर को गिरफ्तार किया।बरामदी के आधार पर पुलिस ने मु० अ० स०507/20,धारा 13जुआ एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम बैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग हाटा