Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 6, 2020 | 4:26 PM
908
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्रा/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस बल ने क्षेत्र के महत्वपूर्ण चौराहे पर किया वाहन जाँच, वसुला गया12600रुपये की जुर्माना राशि।
वृहस्पतिवार देरशाम प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय कोतवाली क्षेत्र के महत्वपूर्ण चौराहो पर समस्त उपनिरीक्षकमय फोर्स द्वारा मास्क हेलमेट व संदिग्धों का जाँच का निर्देश दिया व स्वय उपनगर के बाघनाथ चौराहे पर पंद्रह वाहनो का जाँच कर12600रुपये का जुर्माना वसुला।प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि अराजकतत्वो के बिरुद्व अभियान चलाया जा रहा है जाँच के दौरान आमजन कोसामाजिक दुरी का पालन करने, व्यवस्था के नियमो का पालन करने के साथ ही माँस्क लगा कर ही बाहर आवश्यकता पडने पर ही बाहर निकलने का निर्देश दिया गया।इस दौरान उपनिरीक्षक भीक्खू राय, उपनिरीक्षक धर्मदेव चौधरी,विनोद कुमार सिंह, का०अमित कुमार यादव, चंदन भारती,सहित आदि अंय मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा