News Addaa WhatsApp Group link Banner

हाटा: प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ने किया वाहन जाँच, 15 वाहनो से वसुला ₹ 12600

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Aug 6, 2020 | 4:26 PM
908 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

हाटा: प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ने किया वाहन जाँच, 15 वाहनो से वसुला ₹ 12600
News Addaa WhatsApp Group Link
  • प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ने किया वाहन जाँच
  • 15 वाहनो से वसुला ₹ 12600 का जुर्माना
  • अराजकतत्वो के बिरुद्व अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है, आमजन यातायात नियमो के पालन के साथ माँस्क लगाकर आवश्यकता पडने पर ही बाहर निकले आमजन: ज्ञानेंद्र कुमार राय

वेदप्रकाश मिश्रा/न्यूज़ अड्डा

आज की हॉट खबर- कुशीनगर: ट्रक से टकराया आटो, 4 लोगो की दर्दनाक मौत,5...

हाटा कुशीनगर | पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस बल ने क्षेत्र के महत्वपूर्ण चौराहे पर किया वाहन जाँच, वसुला गया12600रुपये की जुर्माना राशि।
वृहस्पतिवार देरशाम प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय कोतवाली क्षेत्र के महत्वपूर्ण चौराहो पर समस्त उपनिरीक्षकमय फोर्स द्वारा मास्क हेलमेट व संदिग्धों का जाँच का निर्देश दिया व स्वय उपनगर के बाघनाथ चौराहे पर पंद्रह वाहनो का जाँच कर12600रुपये का जुर्माना वसुला।प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि अराजकतत्वो के बिरुद्व अभियान चलाया जा रहा है जाँच के दौरान आमजन कोसामाजिक दुरी का पालन करने, व्यवस्था के नियमो का पालन करने के साथ ही माँस्क लगा कर ही बाहर आवश्यकता पडने पर ही बाहर निकलने का निर्देश दिया गया।इस दौरान उपनिरीक्षक भीक्खू राय, उपनिरीक्षक धर्मदेव चौधरी,विनोद कुमार सिंह, का०अमित कुमार यादव, चंदन भारती,सहित आदि अंय मौजूद रहे।

Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020