Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 28, 2020 | 10:49 AM
779
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्रा/ न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | स्थानीय उपनगर मे स्थित बी आर सी परिसर मे स्थित रैपिड जाँच मे मंगलवार को बारह लोगो का जाँच हुआ जिसमे एक बी आर सी मे तैनात एक बाबू व शिक्षक पत्रकार का रिपोर्ट जहा पाजटिव आया वही, जाँच के दौरान विधायक पवन केडिया के सम्पर्क मे रहने वाले लोग अवधेश यादव, रजनीश वर्नवाल, शिवनाथ वर्मा, चालक अशोक, गार्ड रविंद्र राव, सुधाकर आदि अंय का रिपोर्ट निगेटिव आया।बी आर सी बाबू व शिक्षक पत्रकार का रिपोर्ट पाजटिव आते ही वहां मौजूदा शिक्षकों मे तथा पत्रकारों मे दहशत फैल गया।रैपिड जाँच टीम में बलंवत यादव, लालसाहब, मारकंडेय यादव आदि मौजूद रहे।
Topics: हाटा