Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 2, 2020 | 11:06 AM
1300
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सराहनीय कार्य
वेदप्रकाश मिश्रा/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | पुलिस अधीक्षक कुशीनगर बिनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व मे चलाए जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्व के तहत क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह के नेतृत्व मे रविवार के सुबह आठ बजे के लगभग प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय,अपने हमराह उपनिरीक्षक भीक्खू राय,विनोद कुमार सिंह का०अमित यादव देवेंद्र सिंह, चंदन भारती म०का०महिमा शुक्ला, के साथ स्थानीय कोतवाली मे गैगेस्टर एक्ट में वांछित वांरटी के गिरफ्तारी के प्रयास मे क्षेत्र भ्रमण पर थे कि मुखबिर जरिए सूचना मिली कि गैगेस्टर के मुकदमे मे काफी दिनो से फरार चल रहा पच्चीस हजार रुपए का इनामी अमित तिवारी पुत्र लालबाबू तिवारी निवासी वार्ड न23रहमतनगर, सब्जीमंडी हाटा ।सब्जीमंडी से कही जाने के फिराक मे है।
।सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स मौके पर पहुच गये। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा तो पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। पुछ ताछ पर वह अपना नाम अमित तिवारी पता उपरोक्त बताया। उपरोक्त ब्यक्ति के बिरुद्व पुलिस अधीक्षक द्वारा पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया गया था।पकडे गये अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया ।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा