Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 24, 2021 | 4:57 AM
685
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सड़क के किनारे महिलाओं ने घेरा बना कराया प्रसव।
परिजनों ने महिला स्वास्थ्य कर्मी पर पैसा मांगने का लगाया आरोप।
कुशीनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बगल में सड़क के किनारे महिलाओं ने साडी का घेरा बनाकर कराया प्रसव,परिजनों ने स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र के महिला स्वास्थ्य कर्मियों पर पैसा मांगने का लगया आरोप।
शनिवार को शायं नगर पंचायत कप्तानगंज वार्ड नं.4 निवासी झिनकी पत्नी गरीब को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने सामुदायिक स्वा.केंद्र कप्तानगंज पर प्रसव कराने के लिए ले गये। जहाँ महिला स्वास्थ्य कर्मीयों द्वारा पैसा मांगे जाने का आरोप लगाते हुए स्वा.केन्द्र से बाहर सड़क के किनारे कुछ ही दूरी पर गये कि प्रसव पीड़ा से उक्त महिला झट पटा रही थी कि वहीं सड़क के किनारे किसान सहकारी समिति कप्तानगंज के सटे महिलाओं ने साड़ी का घेरा बना कर प्रसव कराया जहां एक बच्ची का जन्म हुआ इसके उपरान्त जब इसकी भनक स्वास्थ्य विभाग को लगा तो उक्त मौके पर पहुंच एम्बुलेंस बुलाकर पुनः अस्पताल ले गये।
इस दौरान स्वास्थ्य महिला कर्मचारी व परिजनों में पैसा मांगने को लेकर काफी झड़प भी हुआ। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि इसकी जांक करा कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
Topics: कप्तानगंज