Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Sep 13, 2025 | 6:00 PM
2297
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। “पुष्पा… नाम सुनकर फूल समझे क्या?” बिल्कुल फिल्मी अंदाज़ में गांजा का धंधा करने वाले शातिर तस्कर पुलिस के जाल में फँस गए।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में तमकुहीराज पुलिस ने शुक्रवार की रात एनएच-28 पर तहसील गेट के पास एक बड़े मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया हैं, जो पुष्पा स्टाइल में धंधा का अंजाम देते थे।
बताते चलें कि पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान पकड़े गए टैंकर संख्या MH 48 J1149 से पुलिस ने 500 किलो (5 क्विंटल) अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आँकी गई है। इस टैंकर में पुष्पा-स्टाइल छुपाकर गांजा ले जाया जा रहा था। मौके से दो कुख्यात तस्कर सुरेन्द्र प्रताप यादव (निवासी जनपद जौनपुर), विजय कुमार चौहान (निवासी जनपद जौनपुर)
को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यहां बताना चाहूंगा कि गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उनका संगठित गिरोह उड़ीसा से गांजा लाता है और टैंकर, ट्रक जैसे बड़े वाहनों में छिपाकर उत्तर प्रदेश में सप्लाई करता है। इसके बाद मांग के हिसाब से अलग-अलग जिलों में यह माल खपाया जाता है। “धंधा बड़ा है… पर पुलिस की नज़र और भी पैनी!”अगर बरामदगी का विवरण पर नजर रखें तो 500 किलो गांजा (कीमत लगभग ₹1 करोड़),तस्करी में प्रयुक्त टैंकर (कीमत लगभग ₹25 लाख) अनुमानित कीमत आंकी गई हैं।
यहां बताना लाजमी होगा कि इस सफलता को अमली जामा पहनाने के लिए प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम ने इस फिल्मी अंदाज़ के तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया।जिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक दिनेश साहनी,उप निरीक्षकnअरसलान अहमद,उप निरीक्षक महेश मिश्रा ,आरक्षी मोहित उपाध्याय,आरक्षी सचिन विश्वकर्मा,आरक्षी सत्यप्रकाश यादव, आरक्षी पंकज प्रजापति अहम भूमिका रही।
जानकारी रहे कि पुष्पा की तर्ज पर तस्करों ने सोचा था “झुकेगा नहीं”… लेकिन कुशीनगर पुलिस ने दिखा दिया “कानून के आगे हर तस्कर झुकता है!”
शॉर्ट कैप्शन + टैगलाइन विकल्प :
1. “500 किलो गांजा… पुष्पा स्टाइल तस्करी, पुलिस का गेम ओवर!”
2. “टैंकर में छिपा करोड़ों का माल… अब सलाखों के पीछे!”
3. “नाम पुष्पा… काम तस्करी… अंजाम जेल!”
4. “कुशीनगर पुलिस = तस्करों का अंत!”
5. “गांजा वाला टैंकर… लेकिन कानून से बड़ा कोई नहीं!”
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज