Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jan 29, 2025 | 8:53 PM
131
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। विगत 8 वर्षों से मां नारायणी सामाजिक कुंभ द्वारा मौनी अमावस्या के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र नारायणी कुंभ में आस्था एवं पुण्य की डुबकी लगाई। पूरा मेला परिक्षेत्र लोगों से खचाखच भरा हुआ था। इस दौरान श्रद्धालु भक्तों ने स्नान के बाद नारायणी मां को दीप, कपूर, फूल अर्पित कर परिवार सहित लोक मंगल की कामना की। बुजुर्ग दंपति ने जहां गोदान किया वहीं कुंवारी कन्याओं ने पुण्य सलिला नारायणी में डुबकी लगा आशीर्वाद लिया। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
तीसरे दिन मौनी अमावस्या के अवसर पर कुंभ संयोजक मनोज कुमार पाण्डेय ने नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक निषाद सहित साधू एवं सन्यासियों संग ढोल- नगाड़े के साथ शाही स्नान कर लोक मंगल की कामना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोज कुमार पांडेय ने पुण्य नारायणी के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा की हिमालय के धौलागिरी पर्वत नारायण से सप्त गंडक स्थान पर प्रकट होकर मुक्तिनाथ, भैरवहंवा कुशीनगर जिले आदि में प्रवाहित होती हैं। यह नदी सोनपुर पटना के पास गंगा नदी में समाहित हो जाती है। हिमालय के मध्य भाग में शालिग्राम शिखर है। यह शिखर शालग्राम पर्वत तथा मुक्तिधाम के नाम से प्रसिद्ध है। जिसमें शालिग्राम (ठाकुर जी) शिला प्रचुर मात्रा में पाई जाती हैं। जिससे इस नदी को शालीग्रामी भी कहते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस नदी में स्नान करने से विवाह बाधा समाप्त हो जाती है।
इस अवसर पर श्रद्धालु अनिल सिंह, कार्यक्रम प्रमुख प्रवीण गुंजन, अजय साहनी, राकेश निषाद, सुवास सुहाना, विकास सिंह, वेद प्रकाश मिश्र, अर्जुन यादव आदि बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Topics: खड्डा