Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 25, 2024 | 5:21 PM
154
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। बुधवार को डा0 असलम अंसारी अपर निदेशक नगरीय निकाय निदेशालय, लखनऊ द्वारा नगर पालिका परिषद के एम0आर0एफ0 सेन्टर का निरीक्षण किया गया ।
उनके द्वारा एम0आर0एफ0 सेन्टर में सूखे और गीले कूड़ो के एकत्रिकरण एवं कम्पोस्ट पिट व गीले कूड़े से बनने वाली खाद आदि के बारे में जानकारी ली गई। निरीक्षण के पश्चात स्टाक रजिस्टर आदि चेक किया गया। निरीक्षण के दौरान निरीक्षण में मिली खामियों को शीघ्र ही दूर करने व उक्त स्थल पर सी0सी0 टी0वी0 कैमरा लगवाने तथा शौचालय की साफ सफाई आदि सही ढंग से कराने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया ।
निरीक्षण के दौरान अवर अभियन्ता मनोज यादव, पड़रौना नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी श्री संतराम सरोज, लिपिक रमाशंकर गुप्ता सहित पंकज भारद्वाज, दीपक मणि, आशुतोश, अभिषेक, प्रदीप मिश्रा उपस्थित रहे।
Topics: हाटा