News Addaa WhatsApp Group link Banner

बसंतकालीन गन्ना बुवाई के लिए निकली जागरूकता रैली, यूनिट हेड एनपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Sanjay Pandey

Reported By:
Published on: Feb 5, 2025 | 7:15 PM
176 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

बसंतकालीन गन्ना बुवाई के लिए निकली जागरूकता रैली, यूनिट हेड एनपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
News Addaa WhatsApp Group Link
  • किसानो को आईपीएल चीन मिल खड्डा द्वारा किया जा रहा है जागरूक
  • बाइक और चार पहिया वाहन फिल्ड में निकला, जीएम एनपी सिंह और केन हेड सुधीर कुमार ने दिखाई हरी झंड़ी
  • मिलजुल कर काम करें! खड्डा एरिया का नाम करें!!

खड्डा/कुशीनगर। इण्डियन पोटाश लिमिटेड खड्डा चीनी मिल द्वारा उप गन्ना आयुक्त एवं जिला गन्ना अधिकारी के निर्देशानुसार बुधवार को प्रधान प्रबंधक एन. पी. सिंह के मार्गदर्शन एवं केन हेड सुधीर कुमार के निर्देशन में गन्ना विभाग के समस्त स्टॉफ द्वारा किसानो को बसंत कालीन गन्ना बुआई के लिए रैली निकालकर जागरूक किया गया। रैली को प्रधान प्रबंधक एवं गन्ना प्रबंधक ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया।

आज की हॉट खबर- खड्डा: आईपीएल चीनी मिल ने 121 दिनों में 24.83 लाख...

बुधवार को आईपीएल चीनी मिल परिसर में एकत्रित बाइक सवार स्टाफ एवं चार पहिया जागरूकता वाहन को क्षेत्र में रैली निकालकर रवाना करते हुए यूनिट हेड एनपी सिंह एवं केन हेड़ सुधीर कुमार ने बताया कि किसानों को अधिक से अधिक गन्ना एरिया बढ़ाने तथा नवीन गन्ना प्रजापति colk 14201, सीओ 0118 (करनाल 118), cos 17231, cos 13235, सीओ 15023 की बुवाई हेतु गाड़ी एवं बाइक से बसंतकालीन गन्ना बुवाई रैली को जागरूकता के लिए भेजा गया है, साथ ही बताया की मिल बढ़ाई गई पेराई क्षमता 25000 कुंतल से नियमित पेराई कर रही है। उन्होंने किसानों से अपील किया की सभी किसान भाई अपना समस्त गन्ना मिल को आपूर्ति करें। जिन किसानों के पास पर्ची से अधिक गन्ना है वह सुपरवाइजर से मिल कर स्टैंडिंग केन का सर्वे करा ले तथा जल्द की उत्पादन के सापेक्ष 85 % अतिरिक्त कैलेंडर भी जारी होगा जिससे समस्त गन्ने की पर्ची किसानो को मिलेगी जिसके लिए मिल एरिया के सभी गांव मे रैली के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।

Topics: खड्डा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020