Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 3, 2022 | 7:59 AM
1094
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमकुहीराज/कुशीनगर। बजट पेश होने के अगले ही दिन बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर जिले के सातों विधानसभा के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली में संबोधित किया है। चुनाव आयोग ने भले अभी बड़ी रैलियां करने की इजाजत नहीं दी है, लेकिन 1000 लोगों को इकट्ठा कर जनसभा की जा सकती है। मगर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी रैली को सुनने के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ को इकट्ठा नहीं कर पाए। कुशीनगर के तमकुहीराज विधानसभा में हुए वर्चुअल रैली में पीएम मोदी के सम्बोधन के दौरान कार्यक्रम स्थल पर कुर्सी खाली थी। आयोजकों ने कुर्सी भरने के लिए छोटे बच्चों का सहारा लिया। आपको बता दे कुशीनगर जिले के तमकुहीराज विधानसभा सीट से भाजपा और निसाद पार्टी के गठबंधन प्रत्यासी डॉ असीम कुमार कुमार है.
— News Addaa (@news_addaa) February 3, 2022
Topics: अड्डा ब्रेकिंग तमकुहीराज