Reported By: Farendra Pandey
Published on: Dec 27, 2021 | 10:11 PM
563
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन कप्तानगंज के अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए दो-दो पर्चा दाखिल हुआ अन्य पदों के लिए एक पर्चे दाखिल हुए जिनका निर्विरोध होना तय है।
सोमवार को तहसील परिसर में चुनाव अधिकारी राजनंदन लाल श्रीवास्तव के देख रेख में पर्चा दाखिला हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए राम प्रताप सिंह व संजय पांडेय व महामंत्री पद के लिए अमरनाथ शर्मा व अरुण कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए दीनानाथ शर्मा ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष के चार पदो के लिए अभिनंदन प्रताप सिंह, राजन पांडेय,अमरनाथ शुक्ला, नंदलाल प्रसाद संयुक्त मंत्री के 3 पदों पर लालमन सिंह पुस्तकालय व बलवंत सिंह ने प्रशासन पद के लिए पर्चा दाखिल किया। इस दौरान चुनाव अधिकारी राजनंदन लाल श्रीवास्तव ने बताया कि अध्यक्ष के लिए दो प्रत्याशी व महामंत्री के लिए दो प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया है जिनका चुनाव होगा।
बाकी पदों के लिए एक एक पर्चे दाखिल हुए हैं जिनका निर्विरोध होना तय है। 28 दिसंबर को पर्चा वापसी व जांच होगा व 31 दिसंबर को मतदान और परिणाम की घोषणा होगी। इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मिर्जा ऐक्तेदार हुसैन परभंस प्रसाद विनोद मिश्रा हीरा पांडेय आदि लोग मौजूद रहे
Topics: कप्तानगंज