News Addaa WhatsApp Group link Banner

UP Election Kushinagar Polling Live Updates/कुशीनगर: जिले में 05:00 बजे तक 55.01% मतदान हुआ, पड़रौना विधानसभा में तेज तो हाटा विधानसभा में सुस्त वोटिंग

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Mar 3, 2022 | 6:46 PM
1727 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

UP Election Kushinagar Polling Live Updates/कुशीनगर: जिले में 05:00 बजे तक 55.01% मतदान हुआ, पड़रौना विधानसभा में तेज तो हाटा विधानसभा में सुस्त वोटिंग
News Addaa WhatsApp Group Link

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज जिलों की 07 सीटों पर कड़ी सुरक्षा में मतदान चल रहा है। छठे चरण में हाई प्रोफाइल तमकुहीराज सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और भाजपा छोड़कर सपा में शामिल होने वाले फाजिलनगर सीट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की परीक्षा है।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल : इंस्पेक्टर से लेकर...

05:48 pm: कुशीनगर जिले में 05:00 बजे तक 55.01% मतदान हुआ

यूपी विधान सभा चुनाव के छठे चरण में 05:00  बजे तक 53.31% मतदान हुआ. जबकि कुशीनगर जिले में 55.01% मतदान हुआ.

  1. खड्डा- 55.00%
  2. पड़रौना- 56.98%
  3. तमकुहीराज- 55.00%
  4. फाजिलनगर- 55.17%
  5. कुशीनगर- 56.50 %
  6. हाटा- 53.13 %
  7. रामकोला-  53.20 %


05:37 pm: बूथों पर दिखा पैरामैलिट्री फोर्स के जवान का मानवीय चेहरा!

कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के बालवाड़ी जूनियर हाई स्कूल कसया बूथ पर मतदान करने पहुंची बुजुर्ग महिला चलने में असमर्थ थी तो पैरामैलिट्री फोर्स के जवान ने उन्हें गोद में उठा लिया और बूथ तक पहुंचाकर मतदान कराया।


05:03 pm: दुर्गवलिया बूथ पर वोटिंग बाधित, विवि पैट रिप्लेश की आ रही समस्या

विधानसभा कुशीनगर के दुर्गवलिया बूथ 234 पर वोटिंग बाधित। वोट डालने पर विविपैट रिप्लेश लिखकर आ रहा है सिक्रीन पर जिस वजह से बूथ पर पहुँचे मतदाता वोट डालने कर लिए खड़े। मौजूद मतदाता कर्मियों ने बताता कि इसकी जानकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को दे दिया गया है। जल्द ही समस्या का समाधान कराकर वोटिंग चालू हो जाएगी।कोई भी समय रहते बूथ पर पहुँचेगा उसका वोट जरूर पड़ेगा।


04:20 pm: फाजिलनगर विधानसभा 332 के बूथ संख्या 352 पर करीब 1 घंटे से ईवीएम मशीन खराब

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा 332 के बूथ संख्या 352 पर करीब 1 घंटे से ईवीएम मशीन खराब है। सपा ने ट्वीट करते हुए चुनाव आयोग संज्ञान लेने की अपील की है।


04:10 pm: सपा का फाजिलनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मतदान का आरोप,पुलिस ने आरोप का किया खंडन

कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा 333 के बूथ संख्या 347 पर समाजवादी पार्टी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया है। साथ ही सपा का आरोप है कि कुशीनगर विधानसभा 333 के बूथ संख्या 105 पर काफी धीमी गति से मतदान चल रहा है।


03:45 pm: कुशीनगर जिले में 03:00 बजे तक 48.55% मतदान हुआ

यूपी विधान सभा चुनाव के छठे चरण में 03:00  बजे तक 46.70% मतदान हुआ. जबकि कुशीनगर जिले में 48.49% मतदान हुआ.


03:12 pm: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गृह नगर सेवरही बूथ पर किया मतदान!

अजय लल्लू ने कहा, मेरा वोट किसानों के न्याय के लिए, नौजवानों के रोज़गार के लिए, तमकुही के सर्वांगीण विकास के लिए, दलित – पिछड़ों के अधिकार के लिए। अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें। लोकतंत्र जहां जनता मालिक।


01:37 pm: कुशीनगर जिले में 01:00 बजे तक 39.36% मतदान हुआ

यूपी विधान सभा चुनाव के छठे चरण में 01:00  बजे तक 36.33% मतदान हुआ. जबकि कुशीनगर जिले में 39.36% मतदान हुआ.


01:32 pm: ईवीएम जमा होने वाले काउंटर सहित सभी व्यवस्थाओ का डीएम ने लिया जायजा

उदित नारायण स्नातकोत्तर महा विद्यालय एवं इंटर मीडिएट कॉलेज पड़रौना के बूथ व ईवीएम जमा होने वाले काउंटर सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, एवं जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।


01:05 pm: मतदाता सूची में नाम ना होने पर फार्म 07 भर कर मतदान करने की बात का जिलाधिकारी ने किया खंडन।

जिलाधिकारी कुशीनगर एस. राजलिंगम ने बताया कि जनपद के विभिन्न विधानसभाओ से लोगो का फोन आरहा हैं कि मतदाता सूची मे नाम नहीं हैं तो वोट नहीं डालने दिया जा रहा, तो वही कोई भ्रामक सुचना देकर लोगो को गुमराह कर रहे हैं कि कोई फॉर्म 07 भर कर आप मतदान कर सकते हैं, जिसके सम्बन्ध जिलाधिकारी कुशीनगर ने लोगो को बताया हैं कि मतदाता सूची मे नाम न होने पर कोई व्यक्ति वोट नहीं डाल सकता हैं, नाम न होने पर किसी प्रकार का कोई फॉर्म भर वोट देने की प्रक्रिया नहीं हैं l


01:00 pm: मतदाताओं की लंबी कतार लगी

जिले की कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के साड़ी खुर्द बूथ पर वोटिंग करने के लिए मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। धूप होने के बावजूद मतदाता वोट डालने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। साथ ही सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम बूथ पर किया गया है।


12:30 pm: सांसद विजय कुमार दूबे ने खड्डा विधानसभा के अपने पैतृक गांव मठियां बुजुर्ग में अपना किया मतदान!

छठे चरण के हो रहे मतदान के क्रम में गुरुवार को कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे ने खड्डा विधानसभा के अपने पैतृक गांव मठियां बुजुर्ग के बूथ संख्या 135 पर अपना मतदान किया। उनके साथ उनकी पत्नी पूर्व प्रमुख श्रीमती रंजना दूबे व बेटे ब्लाक प्रमुख शशांक दूबे ने भी मतदान किया।


12:10 pm: कुशीनगर जिले में कई बूथों पर ईवीएम खराब, सपा ने ट्वीट कर लगाया आरोप

कुशीनगर विधानसभा-333 के बूथ नंबर-44 पर ईवीएम काफी देर से खराब है, मतदान कार्य बाधित है। कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा-332 के बूथ नंबर-110 पर ईवीएम डेढ़ घंटे से खराब है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर शिकायत की है। सपा ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है।


12:10 pm: हाटा में  बने बूथ का डीएम व एसपी ने किया निरिक्षण

बेसिक मॉडल स्कूल हाटा में बने 8 बूथों पर व्यवस्थाओं की जानकारी लेने पश्चात सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश देते हुए जिलाधिकारी एस राजलिंगम के साथ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल

https://twitter.com/news_addaa/status/1499278599399956480?s=20&t=RLzT553gSDEd4jqMgFCWOg


11:00 am/कुशीनगर: जिले में सुबह 11:00 बजे तक 23.24% मतदान हुआ

यूपी विधान सभा चुनाव के छठे चरण में सुबह 11:00  बजे तक 21.79% मतदान हुआ. जबकि कुशीनगर जिले में 23.24% मतदान हुआ.
  • हाटा विधानसभा में 11 बजे तक लगभग 24% मतदान


10:54 am: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान में कुशीनगर में हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने वोट डाला.


10:30 am: आदर्श मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर नहीं होने से बुजुर्ग मतदाता परेशान

कुशीनगर के जूनियर हाई स्कूल बालवाड़ी कसया की आदर्श मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर नहीं होने की वजह से बुजुर्ग मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। 95 वर्षीय मतदाता बनारसी देवी परिजनों के साथ पैदल मतदान के लिए पहुंची। वहीं, बस्ती के कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के बैरागल मतदान केंद्र पर दिव्यांग मिजान अहमद ने वोट डाला।


10:37 am: कसया नगर मे बालबाड़ी स्कूल मे बने बूथ का डीएम व एसपी ने किया निरिक्षण

बालवाड़ी शिशु मंदिर कसया में बने बूथ का निरीक्षण करते हुए व आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए डीएम और एसपी कुशीनगर l


9:45 am: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कुशीनग ने टेकुआटार बूथ पर तत्काल प्रकाश व्यवस्था व मतदाताओं को उचित मार्गदर्शन हेतु दिये गये आवश्यक निर्देश

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कुशीनग ने दुलहिन जगन्नाथ कुंवरि इंटर मीडिएट कालेज टेकुआटार के बूथ पर आवश्यक निर्देश के साथ ही मतदान केंद्र में तत्काल प्रकाश कराने की व्यवस्था सहित मतदाताओं के उचित मार्गदर्शन हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिए गये.


8:00 am

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

कुशीनगर। जिलाधिकारी एस राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने राजकीय बालिका विद्यालय पड़रौना का निरीक्षण किया और साथ अपने अपने मतदान किया । इसके बाद उपस्थित ग्रामीणों को संदेश दिया कि मतदान अवश्य करें, अवैध शराब आदि का सेवन कतई न करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी के बहकावे में न आए और निर्भीक व निष्पक्ष तरीके से अपने मतों का प्रयोग करें। अगर कोई व्यक्ति आपको धमकाता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।

District Magistrate and Superintendent of Police Kushinagar exercised their franchise

Topics: पड़रौना

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking