Reported By: Farendra Pandey
Published on: Nov 19, 2022 | 6:01 PM
715
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। तहसील समाधान दिवस के अवसर पर आये जिलाधिकारी रमेश रंजन व मुख्य विकास गुजंन द्विवेदी ने संयुक्त रूप से डोर टु डोर कुड़ा कलेक्शन हेतू ई- रिक्शा को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
इस अवसर पर सीडीओ गुजंन द्विवेदी ने कहीं कि इस तरह की तकनिकी उपकरणों से कम से कम समयों में अधिक से अधिक कार्य किया जा सकता है। इस तरह के तकनिकी उपयोग से मानव श्रम की निर्भरता कम होती है तथा सफाई कर्मियों द्वारा कम परिश्रम से भी अधिक कूड़ा कलेक्ट किया जा सकता है। इस तरह की हल्की गाड़ियों के उपयोग से सकरे मार्गों का भी कूड़ा करकट उठाया जा सकता है। एसडीएम /प्रशासक रत्निका श्रीवास्तव ने कही कि इस तरह के तकनिकी संसाधनों से स्वच्छता व नगर क्षेत्र की जनता की मूलभूति के लिए अति आवश्यक है।
इस दौरान ईओ विनय कुमार मिश्रा,बेद मिश्रा सहित नगर के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज सरकारी योजना