Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 6, 2022 | 4:02 PM
1824
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । सीएमओ कार्यालय कार्यालय से पिछले दो अगस्त को जारी किये गए आदेश में सीएचसी तमकुहीराज के अधीक्षक डाक्टर राकेश कुमार गुप्ता को पद से हटाते हुए तरया सुजान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत चिकित्साधिकारी डा. अमित राय का स्थानांतरण सीएचसी तमकुही पर किया गया है। साथ ही डा. अमित राय को उन्हें अधीक्षक पद प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकार का चार्ज भारग्रहण करने का आदेश सीएमओ कुशीनगर द्वारा जारी किया गया है।
बताते चले की सीएमओ द्वारा जारी आदेश में अधीक्षक डा. राकेश कुमार गुप्ता को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल प्रभाव से अधीक्षक का पद भार डाक्टर अमित राय को हस्तगत करना सुनिश्चित करें। जानकारी हो की करोना काल में डाक्टर अमित राय ने आम लोगो के बीच पहुंचकर जो सेवा किया वह काफी सराहनीय रहा।
Topics: तमकुहीराज