News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kushinagar Encounter News/कुशीनगर पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़! दो तस्करों के पैर में लगी गोली, एक गिरफ्तार

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Sep 13, 2022 | 11:07 AM
1289 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kushinagar Encounter News/कुशीनगर पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़! दो तस्करों के पैर में लगी गोली, एक गिरफ्तार
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। ट्रक से तस्करी कर ले जा रहे पशु तस्करों को पटहेरवा पुलिस ने मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्रा के अहलादपुर मतलूक छापर NH-28 के पास घेर लिया। पुलिस पर फायरिंग कर तस्करों ने भागने का प्रयास किया तो घराबंदी कर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो तस्करों के पैर में गोली लग गई। मुठभेड़ के दौरान भाग रहे तस्करों के एक साथी को पुलिसकर्मियो ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तस्करों के कब्जे से 315 बोर का दो तमंचा, एक ट्रक, प्रतिबंधित चाकू और ट्रक में भरे गोवंश पशु बरामद हुई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आज की हॉट खबर- एसपी कुशीनगर की मिडनाइट रेड: बैरियरों की सुरक्षा व्यवस्था का...

क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा ने बताया की मंगलवार की भोर में सूचना मिली की ट्रक सवार पशु तस्कर पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत की तरफ आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पटहेरवा पुलिस सतर्क हो गई। पटहेरवा पुलिस ने तस्कारों की ट्रक को थाना क्षेत्रा के अहलादपुर मतलूक छापर NH-28 पर घेर लिया। घेराबंदी देख तस्कर गांव की तरफ भागे और पीछा करने पर तस्कारों ने फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में सद्दाम पुत्र बाघे निवासी नहरिया RTO आफिस थाना बलरामपुर नगर जनपद बलरामपुर और नसिर आलम पुत्र रफीक निवासी नहरिया RTO आफिस थाना बलरामपुर नगर, बलरामपुर के पैर में गोली लग गई। जिसे पुलिस ने तमंचा के साथ दबोच लिया। दो साथियों के घायल होने पर गाड़ी छोड़कर भाग रहे अनवर पुत्र मुहपति की पहचान महराजगंज तराई थाना महराजगंज जनपद बलरामपुर के रूप में हुई।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा मय टीम, प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा स्वाट मय टीम , प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह थाना पटहेरवा मय टीम, प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राय थाना तमकुहीराज मय टीम, प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह थाना तुर्कपट्टी मय टीम शामिल रहे.

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज तुर्कपट्टी पटहेरवा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking