News Addaa WhatsApp Group link Banner

Fake Train Tickets in Kushinagar/कुशीनगर: फर्जी रेल टिकट बनाने वाला युवक हुआ गिरफ्तार

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Nov 19, 2022 | 4:09 PM
1582 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Fake Train Tickets in Kushinagar/कुशीनगर: फर्जी रेल टिकट बनाने वाला युवक हुआ गिरफ्तार
News Addaa WhatsApp Group Link

कप्तानगंज/कुशीनगर। जिले के कप्तानगंज रेलवे स्टेशन से रेलवे सुरक्षा बल ने फर्जी टिकट का कारोबार वाले युवक को गिरफ्तार किया है. यहां एक युवक फर्जी टिकट बनाने का कारोबार कर रहा था. फिलहाल, सुरक्षा बल ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आज की हॉट खबर- शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई भव्य...

गुप्त सूचना के आधार छापेमारी

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक दशरथ प्रसाद अ आशा गो.क्षेत्र/गोरखपुर एवं निरीक्षक, रवि रोशनी, साइबर सेल मुख्यालय गोरखपुर साथ उ.नि.गामा यादव, स.उ.नि.लक्ष्मी शंकर यादव व हेड कान्स.विनोद कुमार सीआईबी,गोरखपुर क्षेत्र,उ.नि.चन्द्रशेन सिंह, साइबर सेल गोरखपुर तथा उनि रणजीत सिंह व कान्स.महेश सिंह रेसुब पोस्ट द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन कप्तानगंज के मुख्य प्रवेश द्वार के पास से एक व्यक्ति आकाश जायसवाल पुत्र ओमप्रकाश जायसवाल,निवासी-वार्ड 8,नगर को रेलवे आरक्षित ई- टिकट के अवैध कारोबार में संलिप्त पाकर समय 14.35 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के बयान एवं उसके मोबाइल में बरामद ई- टिकट व्हाट्सएप चेटिंग,पेटीएम एवं फोन पे द्वारा लेनदेन के आधार पर क्रमश 1-रवि प्रताप जायसवाल उर्फ अर्जुन जायसवाल पुत्र ओमप्रकाश जायसवाल पता उपरोक्त एवं 2- श्रवन गुप्ता पुत्र रामबचन गुप्ता, निवासी ग्राम रंगड़गंज, थाना-रामकोला को भी संलिप्त पाकर मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इनके पास से 7 व्यक्तिगत आईडी का इस्तेमाल किया जाना पाया गया जो आईआरसीटीसी का अधिकृत एजेंट नही है। जिनके पास जांच के दौरान 3 अदद कीमती -7488.20 रुपया व यात्रा समाप्त कुल 109 अदद ई-टिकट कीमती- 299152.31 रुपया,  कुल बरामद ई-टिकट 112 अदद  कीमती- 306640.51 रुपया व इस मामले में प्रयुक्त उपकरण 2 अदद मोबाइल एवं नगद 200 मिला। जिनके विरूद्ध  मुकदमा अपराध संख्या183/ 2022  धारा 143 रेल अधिनियम सरकार बनाम आकाश जायसवाल पंजीकृत किया गया।

इस वावत आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक दशरथ प्रसाद ने बताया कि यह अभियान अनवरत चलता रहेगा।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking