News Addaa WhatsApp Group

Fazilnagar News/फाजिलनगर: अपने पिता के लिए आसान पिच तैयार कर रहें अशोक मौर्य

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

Feb 26, 2022  |  5:14 PM

1,006 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
Fazilnagar News/फाजिलनगर: अपने पिता के लिए आसान पिच तैयार कर रहें अशोक मौर्य
  • सरल, मृदुभाषी स्वभाव के कारण आम आदमी में लोकप्रिय हो चुके है अशोक मौर्य
  • युवाओं के लिए आदर्श है, अशोक मौर्य – बिपेंद्र यादव

फाजिलनगर/कुशीनगर । प्रदेश के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य भले ही प्रदेश में सपा के लिए आसान पिच तैयार कर रहे हो, लेकिन उनके निर्वाचन क्षेत्र 332 फाजिलनगर में उनके पुत्र अशोक मौर्य अपने पिता को जिताने के लिए दिनरात एक कर कार्यकर्ताओं के साथ ही आम लोगों से सीधे जुड़ चुनावी तस्वीर को विपरीत दिशा से अनकुल बना दिया है। आज के आधुनिक समाज में लोग बड़े बाप का बेटा होने में गौरव की अनभूति करते है, लेकिन अपने पिता के लिए आम लोगों के बीच पहुँच रहे प्रदेश के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के पुत्र के अंदर तनिक भी अभिमान नहीं है। उन्हें बैठने के लिए शोफ़ा की जरूरत नहीं। वह लोगों के दिलों में बैठने के लालायित दिख रहें।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3 की...

चुनाव प्रचार के दौरान दिखे अशोक मौर्य अपने पिता के पक्ष में मतदान करने की अपील की बात हो या फिर साथ दो कदम चलने की। वे साथ चलने के दौरान आम आदमी को आगे रखते है तो हर एक व्यक्ति का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेना नहीं भूलते। जबकि आजकल के नेता ऐसा करने में खुद का अपमान समझते है। ग्रामीण बताते है कि नेता जी लोग वोट मांगने का रहे तो दूर से हाथ जोड़ अभिवादन कर खानापूर्ति कर रहे, जबकि अशोक मौर्य में तनिक भी गुरुर नहीं। इतनाही नहीं उन्हें बैठने के लिए शोफ़ा से अधिक सबसे आखरी पायदान अच्छा लगता है। एक जगह मिलने के दौरान वे कुर्सी पर दूसरे को बैठाये तो खुद घर में रखें बक्से पर बैठ गये। उनकी सरलता और मृदुभाषी स्वभाव और व्यवहार लोगों को आकर्षित कर रहा।

सपा के विधानसभा उपाध्यक्ष विपेंद्र यादव उर्फ विपिन की माने तो अशोक मौर्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। आजकल लोग अपने बच्चों को संस्कार शिक्षा से अधिक व्यवसायिक शिक्षा दे रहे, लेकिन अशोक मौर्य ने जिस तरह से हम सभी के व्यवहार और आम आदमी के प्रति भावनात्मक व्यवहार का आचरण करना सिखाया है, वह अनुकरणीय है।

हिन्दू युवा वाहिनी छोड़ सपा में आये मुकुल पांडेय की माने तो अशोक मौर्य का व्यवहार यह बता रहा कि एक जनप्रतिनिधि का जनता के प्रति कैसा व्यवहार होना चाहिए। आजकल लोग गुरुर में जी रहें, ऐसे लोग ही समाज को दिशा देने की खोखली जुबानी जुमला परोस रहें। जबकि बड़े कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे के व्यवहार से अभिभूत लोग यह कह रहे कि काश मौर्या जी जो समय पडरौना में बिताए वह फाजिलनगर में बिताए होते तो यहां से बड़े नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए भी सौ बार सोचना पड़ता।

सब मिलाकर यह कहा जा सकता है कि अभी तक के चुनाव में विभिन्न राजनैतिक दलों के जितने भी नेता यहां आकर चुनावी जनसभा कर चुके हो, उन सभी पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के पुत्र अशोक मौर्य अकेले भी भारी पड़ रहे है।

संबंधित खबरें
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…

स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र
स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र

कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking