खड्डा/कुशीनगर। कुशीनगर के खड्डा विधानसभा में बीजेपी निषाद गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी विवेकानंद पाण्डेय के समर्थन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को खड्डा के श्रीगांधी किसान स्कूल के खेल के मैदान में एक चुनावी जनसभा संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। किसान इण्टरमीडिएट कालेज में आयोजित जनसभा में बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार विवेकानंद पाण्डेय को खड्डा विधानसभा सभा से जिताने की अपील की।
नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफिया राज खत्म कर प्रदेश में विकास का खाका तैयार कर आर्थिक स्थिति सुधारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को सातवें से दूसरे स्थान पर खड़ा किया। योगी ने गुंडाराज समाप्त किया। देवबंद, मेरठ, कानपुर, बहराइच आदि जगहों पर एंटी टेररिस्ट कमांडो सेंटर खुलेगा जिससे दंगा से प्रदेश को मुक्ति मिलेगी। कहा कि विधायक हमारा माध्यम है, देश और खड्डा की तस्वीर बदलने आए हैं। आपकी अंगुली में बहुत ताकत है।
नड्डा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश में दो निशान दो विधान का विरोध किया। भाजपा अपना रिपोर्ट कार्ड दिखा रही है, सपा,बसपा व कांग्रेस अपना रिपोर्ट कार्ड नहीं दिखा पायेगी। इसलिए हमने जो कहा वह किया, जो कहेंगे व करके दिखायेंगे।
मोदी की सरकार आई अनुच्छेद 370 हटाई: मोदी के नेतृत्व में 13 वीं शताब्दी का तीन तलाक का कानून समाप्त हुआ। यह कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान में नहीं है। यह होता है वोट का कमाल। आपने सरकार बनाई हमने तीन तलाक व कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया। कहा कि पहले भी दिवाली आती थी अयोध्या में दिवाली क्यों नहीं मनती थी। जय श्री राम का नारा सदियों से लग रहा है। मोदी की सरकार बनी तो मंदिर की राह आसान हुई।मंदिर बन रहा है। यह अंतर, अंगुली की ताकत का है। आज भव्य तरीके से मूर्ति विसर्जन भी होता है और पूजा भी होती है।
उप्र में विकास की गंगा बह रही है: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी का अलग से और योगी का अलग से राशन गरीबों को दिया गया। यह डबल इंजन की सरकार है। उप्र में विकास की गंगा बह रही है। बजट में प्रतिवर्ष 60 लाख नौकरियां देना तय किया है। 1.56 करोड़ घर बनेंगे। 25 हजार किमी सड़क बनेंगे। इसके साथ ही साथ गरीबों, बंचितो के 80 लाख घर बनेंगे। हर घर नल योजना विवेकानंद पाण्डेय घरों तक पहुचाएंगे। उप्र में पांच साल में 10 विश्विद्यालय खुले। कुशीनगर में मेडिकल कालेज व अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी इसका उदाहरण है। इसलिए लोगों से आह्वान किया की आतंकवाद, माफियाराज व गुंडाराज समाप्त कर कानून का राज कायम रखने के लिए भाजपा निषाद पार्टी के उम्मीदवार विवेकानंद पाण्डेय को चुनाव जीता कर डबल इंजन वाली सरकार का सहयोग करें।
पूर्व राज्यमंत्री आरपीएन सिंह, सांसद विजय कुमार दूबे, जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा, बरिष्ठ नेता संगम मिश्रा, डा.नीलेश मिश्र, प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार भाजपा पिंकी कुशवाहा, अजय गोविंद राव शिशु, वरुण राय, ब्लॉक प्रमुख शशांक दूबे, जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, आलोक तिवारी, विजयलक्ष्मी मिश्रा आदि नेताओं ने सभा को संवोधित किया। भाजपा निषाद पार्टी के उम्मीदवार विवेकानंद पाण्डेय ने चार दिनों में कार्यकर्ताओं के बहाये पसीने को पांच साल बिना थके व बिना रूके चुकता करने का बचन देते हुए सभी का अभिवादन किया। इस दौरान लोगों की भीड़ जुटी रही।
आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…