Reported By: Farendra Pandey
Published on: Feb 9, 2025 | 8:06 PM
152
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। कस्बे में स्थित श्री गंगा वक्स कनोडिया गांधी इण्टर कालेज में ग्रापए की आवश्यक बैठक हुई जिसमें उपस्थित पत्रकारों में संगठन द्वारा निर्गत परिचय पत्र वितरित किया गया। तथा संगठन के मजबुती व पत्रकार हित को लेकर विभिन्न विन्दुओं पर गहन चर्चा हुई।
रविवार को श्री गंगा वक्स कनोडिया गांधी इण्टर कालेज के परिसर में ग्रापए तहसील ईकाई कप्तानगंज की आवश्यक बैठक तहसील अध्यक्ष फरेन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा कि पत्रकार हित के लिए ग्रापए सदैव अग्रणी रहा है पत्रकार समाज का आईना होता है इसे पारदर्शी बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है,बैठक में पत्रकारों के हित को देखते हुए एक आवश्यक कोष की स्थापना पर भी चर्चा हुई, जिससे पत्रकारों के सुख दुख में सहयोग व राहत दिया जा सके। इसी क्रम में अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान जिला सचिव डा o नर्वदा सिंह, तहसील महामंत्री आशुतोष त्रिपाठी, तहसील उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, संजय मिश्रा,बेचू बी ए,शिवेश त्रिपाठी, सतेन्द्र पाण्डेय,अशोक मल्ल ,मुस्तफा अली,राकेश मिश्रा, रवि मिश्रा,अनिल कुमार पाण्डेय, त्रिलोकी नाथ गुप्ता,रविंद्र कुमार गौड़,अनूप यादव, जितेंद्र कुमार पाण्डेय, दिग्विजय नाथ वर्मा,अमरनाथ यादव आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज