News Addaa WhatsApp Group link Banner

गेंदा बाबू की प्रतिमा का अनावरण, जननायकों ने दी श्रद्धांजलि

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: May 16, 2025 | 5:13 PM
168 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

गेंदा बाबू की प्रतिमा का अनावरण, जननायकों ने दी श्रद्धांजलि
News Addaa WhatsApp Group Link
  • राज्य मंत्री एके शर्मा बोले, गेंदा बाबू किसानों के मसीहा, स्वच्छ राजनीति के पुरोधा थे
  • सांसदों और विधायकों ने कहा, उनके विचार आज भी हैं प्रासंगिक

तुर्कपट्टी।तमकुहीराज तहसील के बरवा राजा पाकड़ स्थित गेंदा सिंह लघु माध्यमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रथम नेता प्रतिपक्ष, पूर्व सांसद व मंत्री स्व. बाबू गेंदा सिंह की प्रतिमा का अनावरण प्रदेश सरकार के नगर विकास व ऊर्जा विभाग के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने किया। इस अवसर पर गेंदा बाबू के व्यक्तित्व और कृतित्व पर वक्ताओं ने विस्तार से प्रकाश डाला।

आज की हॉट खबर- सेवरही : चोरी के दो मोटर साइकिल के साथ तीन...

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गेंदा बाबू किसानों के हितैषी, आदर्श समाजवादी विचारक और विकास पुरुष थे। उन्होंने गंडक नहर प्रणाली, सेवरही क्षेत्र में कृषि अनुसंधान केंद्र, बकरी व रेशम फार्म जैसे संस्थानों की स्थापना में अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने गेंदा बाबू को स्वराज की अवधारणा को जमीन पर उतारने वाला कर्मयोगी बताया। सांसद विजय कुमार दुबे ने उन्हें मूल्यनिष्ठ राजनीति का प्रतीक बताया, जबकि अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने उन्हें किसानों की आवाज बताया। उन्होंने कहा कि बाबू गेंदा सिंह ने सड़क से संसद तक गांव, गरीब और किसानों के हक की लड़ाई लड़ी। विधायक तमकुही डा. असीम राय, खड्डा विवेकानंद पांडेय, हाटा मोहन वर्मा, पडरौना मनीष जायसवाल, रामकोला विनय गोंड सहित वक्ताओं ने कहा कि गेंदा बाबू ने अपने संघर्ष और समर्पण से जिस राजनीति की नींव रखी, वह आज की पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक है। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम त्यागी ने किया। आयोजक डा. पुनीत राय, रजनीश राय और सत्येंद्र शुक्ल ने आभार जताया।

इस अवसर पर पं. पंकज कृष्ण शास्त्री, विनय जायसवाल, चन्द्र प्रकाश चमन, राधेश्याम पाण्डेय, राकेश जायसवाल, पूर्व प्रमुख विजय राय, विनोद सिंह, व्यास राय, रमेश राय, सदा शिवमणि त्रिपाठी, अशोक राय, पारसनाथ सिंह, चन्द्रभान राय, मनीष राय, राहुल श्रीवास्तव, नीरज शाही, तुला नारायण राय,अनवर अंसारी, प्रधान मुन्नीलाल, अशोक पालआदि लोग उपस्थित रहे।

Topics: तुर्कपट्टी

आपका वोट

View Result

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking