News Addaa WhatsApp Group

लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिये अविलम्ब घोषणा करके सरकार- रामचन्द्र सिंह

Farendra Pandey

Reported By:

Apr 13, 2022  |  10:13 PM

642 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिये अविलम्ब घोषणा करके सरकार- रामचन्द्र सिंह

कप्तानगंज/कुशीनगर। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (अ) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने उप-जिलाधिकारी सम्बोन्धित एक ज्ञापन रवि कुमार यादव,नायब तहसीलदार को सौपते हुए सरकार से माँग की है कि, लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिये अविलम्ब घोषणा करके मिल में कार्य प्रारम्भ कराये ताकि इस यूनियन के नेतृत्व में किसानों द्वारा विगत पाँच वर्षों से इस अति-ज्वलन्त माँग को लेकर जारी आन्दोलन पर पूर्ण-विराम लग सके अन्यथा वाध्य होकर इस यूनियन को हमारे नेतृत्व में दिनाँक 29 अप्रैल 2022 से लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल के गेट पर यथावत धरना-प्रदर्शन बन्द चीनी मिल के चलने तक जारी रखना पड़ेगा ताकि क्षेत्र व क्षेत्रवासियों, गरीबों, किसानों, मजदूरों और बेरोजगारों के हित को पूरा कराया जा सके और लक्ष्मीगंज की पहचान को वापस लाया जा सके। अब देखना है कि, सरकार किसानों की इस उचित माँग को पूरा करने के लिये चुनाव पूर्व लक्ष्मीगंज बन्द चीनी-मिल को चलाने के भाजपा के वादे को कितना जल्द पूरा करती है और क्षेत्रीय किसान, मजदूर, ब्यापारियों और बेरोजगारों को राहत पहुंचाती है, यह तो आने वाला कल ही बताएगा।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3 की...

बताते चलें, भारतीय किसान यूनियन (अ) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह के नेतृत्व में जनपद कुशीनगर की लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने की माँग को लेकर आन्दोलन विगत पांच वर्षों से लगातार जारी है। बीते पांच वर्षों में यूनियन के जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में किसानों ने कई महीनों तक लगातार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन भी किया और जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद भी इस मिल को चलवाने के लिये भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार जो पूर्ण बहुमत में होने के बाद भी इस क्षेत्र के किसानों के अति- ज्वलनशील मुद्दे को नजर अंदाज करती रही।

किसानों ने आस लगाया था कि 2022 विधानसभा चुनाव के ठीक पहले ही डबल इंजन की सरकार इस मिल को चलवाने की घोषणा करके इसमें कार्य प्रारम्भ करा देगी मगर सरकार ने किसानों के मनसूबे पर पानी फेर दिया धा। विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी सभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने क्षेत्रीय आक्रोश को देखते हुए क्षेत्रीय जनता को आश्वस्त किया था कि, योगी सरकार लक्ष्मीगंज बन्द चीनी-मिल को अवश्य चलवायेगी जिसपर लोगों ने पार्टी को अपना मत देकर विजय दिलाई। परन्तु भा.कि.यू. के जिलाध्यक्ष- रामचन्द्र सिंह, ब्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज पोद्दार, भाजपा सहित तमाम क्षेत्रीय सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और क्षेत्रीय नेताओं और उप-जिलाधिकारी के अथक प्रयास के उपरान्त भी अब-तक लक्ष्मीगंज बन्द चीनी-मिल को चलाने की घोषणा नहीं होने के कारण श्री रामचन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष, भा. कि. यू. के नेतृत्व में क्षेत्रीय किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों, ब्यापारियों और आम जन को 29 अप्रैल 2022 से पुनः आन्दोलन जारी करना पड़ रहा है।

यूनियन के जिलाध्यक्ष- रामचन्द्र सिंह के नेतृत्व में किसानों ने 22 नवम्बर 2021 से 48 दिन लगातार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चीनी मिल गेट पर शुरू किया जो विधानसभा चुनाव के समय आचार संहिता लागू होने के वजह से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को यूनियन द्वारा यह कहकर स्थगित किया गया था कि,सरकार बनने के ठीक दूसरे दिन से ही इसी क्रम में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल गेट पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जायेगा। आज ज्ञापन देने में ब्लॉक अध्यक्ष जवाहर प्रसाद, अंकित कुशवाहा, संजय कुशवाहा, चांदबली के साथ साथ अन्य किसान मौजूद रहे।

संबंधित खबरें
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…

स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र
स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र

कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…

करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस

कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking