Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jan 8, 2025 | 7:37 PM
77
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर।हनुमानगज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर छितौनी नगर के मोड़ पर बुधवार को एक बाइक चालक व अज्ञात ट्रैक्टर- ट्राली के बीच भीडन्त हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी जिसे नीजी साधन से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत छितौनी निवासी राहुल जायसवाल 15 वर्ष पनियहवा चौराहे बाइक से गया था। लौटते समय जैसे ही अम्बेडकर नगर मोड़ के करीब पहुँचा तो छितौनी बाइपास से आ रही एक अज्ञात ट्रैक्टर- ट्राली से जोरदार टक्कर हो गई जिससे राहुल सड़क पर ही गिर पड़ा। दुर्घटना में राहुल के सर व आंख पर चोट लगी।
घायल अवस्था में राहुल को सड़क पर गिरते ही राहगीर आ गए जहां ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। इस सम्बन्ध में एसएचओ हनुमानगज ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि घायल को इलाज के लिये स्वजन जिला अस्पताल ले गये हैं, अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली की तलाश की जा रही है।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा हनुमानगंज