Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 12, 2024 | 7:32 PM
67
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट द्वारा 18 दिसंबर को आहूत किए गए धरने में भाग लेने जनपद के माध्यमिक शिक्षक लखनऊ जाएंगे। धरने का आयोजन शिक्षा निदेशक माध्यमिक के पार्क रोड स्थित शिविर कार्यालय पर होना है।
उक्त धरने में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व शिक्षक एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी, गोरखपुर फैज़ाबाद क्षेत्र के शिक्षक एमएलसी एवं विधान परिषद में नेता शिक्षक दल ध्रुव कुमार त्रिपाठी सहित भारी संख्या में संगठन के पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी संगठन के जिला संरक्षक व एमएलसी प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष अनिल कुमार दूबे एवं जिलामंत्री गोविंद प्रसाद वर्मा ने संयुक्त रूप से दी है। कहा है कि चयन बोर्ड अधिनियम के समाप्त होने और नए शिक्षा सेवा चयन आयोग में सेवा सुरक्षा का स्पष्ट प्रावधान न होने से प्रदेश में शिक्षकों का उत्पीड़न चरम पर है।
पुरानी पेंशन योजना की बहाली, 28 मार्च 2005 के पूर्व के विज्ञापन वाले शिक्षकों के साथ ही आमेलित विषय विशेषज्ञों को भी पुरानी पेंशन का विकल्प देने, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 21, 18 व 12 को यथावत रखने सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए संगठन ने संघर्ष का निर्णय लिया है। संगठन से जुड़े शिक्षकों ने समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष के पहले चरण में प्रदेश भर में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया।
फिर प्रदेश भर में जिला मुख्यालय पर मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। उसके बाद प्रदेश भर में विशाल मण्डलीय धरने का आयोजन किया गया। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री की ओर से एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि सेवा सुरक्षा सहित कई विसंगतियों के समाधान के लिए शिक्षा निदेशक से प्रस्ताव मांगा गया है। लेकिन अभी तक आदेश जारी न होने से शिक्षकों में घोर निराशा व असन्तोष व्याप्त है।
Topics: हाटा