Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 7, 2024 | 7:58 PM
55
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र के ढाढा बुजुर्ग स्थित पेट्रोल पंप के समीप आयोजित 51 वीं सीनियर ओपेन राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में उद्घाटन मैच गोंडा को हराकर कुशीनगर ने जीता।
शनिवार को कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक मोहन वर्मा ने फीता काट कर किया। वही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता प्रारम्भ कराया। उद्घाटन मैच कुशीनगर व गोंडा के खिलाड़ियों के बीच खेला गया जहां कुशीनगर की टीम ने 58 अंक व गोंडा की टीम ने 18 अंक बनाया जहां कुशीनगर की टीम ने 40 अंक से गोंडा को हराया।
मुख्य अतिथि विधायक मोहन वर्मा ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी खेल बहुत ही रोमांच का खेल है इसमें युवाओं को अपनी ताकत के साथ साथ बुद्धिमता का भी प्रदर्शन करना होता है,
आज का युवा खेल से विमुख होता जा रहा है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं का मुख्य खेल कबड्ड़ी है।इस आयोजन से युवाओं में कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने की रुचि बढ़ेगी। कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजक व अध्यक्ष हरि नारायण द्विवेदी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता का संचालन हरे राम सिंह ने किया।
इस दौरान राणा शाही, संजीव कुमार राव, लोकेश शंकर सिंह, सत्य शंकर सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, नरसिंह शर्मा,दधिबल यादव, शैलेन्द्र यादव, घनश्याम मिश्र सहित 13 जनपदों के कबड्डी खिलाड़ी मौजूद रहें।
Topics: हाटा