Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Aug 31, 2024 | 6:51 PM
121
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड की यूनिट न्यू इंडिया शुगर ढाढा एवं प्रैगमेटिक्स रिसर्च एण्ड एडवाईजरी सर्विस प्रा0 लि0 नई दिल्ली द्वारा आगामी शरदकालीन गन्ना बुवाई में अधिक से अधिक क्षेत्र में गन्ने की बुवाई के क्रम में हाटा गन्ना समिति के ग्राम पिपरैचा में एक बृहद किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें किसानों को गन्ने की आधुनिक खेती तथा अधिक उपज कैसे प्राप्त की जाये, इस सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी।
गोष्ठी में उपस्थित कृषकों को अधिशाषी अध्यक्ष करन सिंह ने कृषकों को अधिक उपज लेने एवं मजदूरों पर निर्भरता कम करने पर विस्तार पूर्वक बताया गया, जिसमें मिल द्वारा आधुनिक यंत्रों पर मिल द्वारा दिये जाने वाले अनुदान आदि के बारे में बताया गया। अधिशाषी अध्यक्ष श्री सिंह ने कृषकों को बताया गया कि पूरे मिल परिक्षेत्र में 75 ए टी एस पी( कृषि तकनीकी सेवा प्रदाता) बनाये गये हैं जिनके द्वारा आप किसानों के यहॉ आधुनिक एव गुणवत्ता पूर्ण कार्य किया जायेगा, जिसकी देख रेख सम्बन्धित क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा की जायेगी। वहीं प्रैगमेटिक्स रिसर्च एण्ड एडवाईजरी सर्विस प्रा0 लि0,नई दिल्ली के प्रबन्ध निदेशक डा0 दुष्यन्त बादल ने भौगोलिक परिक्षेत्र को देखते हुए निचले क्षेत्रों में गहरी जुताई डिस्क प्लाउ एवं उपरी क्षेत्रों में आर0एम0बी0 प्लाउ के द्वारा गहरी जुताई करने पर जोर दिया गया। उपमहाप्रबंधक (गन्ना) डी0डी0सिंह द्वारा कृषकों को मिल द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया गया।
गोष्टी में क्षेत्रिय एटीएसपी गया सिंह,हरिवंष सिंह एवं जागबली तथा कृष्ण मुरारी ग्राम प्रधान अजय सिंह, प्रगतीशील कृषक धर्मेन्द्र सिंह,मयंक दूबे,देवेन्द्र सिंह, उदय भान सिंह, राघवेन्द सिंह, जनार्दन सिंह, धनन्जय सिंह,नीरजकान्त,कृष्णकान्त तिवारी,गिरीश तिवारी सहित कृषक तथा चीनी मिल के वरिष्ठ अधिकारी एवं किसान कर्मचारी उपस्थित रहे।
Topics: हाटा