Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 21, 2024 | 7:05 PM
96
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। नगर क्षेत्र के रधिया देवरिया स्थित कंपोजिट विद्यालय के परिसर में शनिवार को ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया तत्पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान श्री राव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी खेलकूद से दूर दराज के गावों के बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भाजपा सरकार में मिल रहा है। कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में ढ़ाढा की टीम विजेता व बतरौली की टीम उपविजेता बनी। वहीं महिला कबड्डी में रामपुर पौटवा की बच्चियां जूनियर व सब जूनियर दोनों वर्ग में विजेता रहीं। रधिया देवरिया की टीम महिला कबड्डी में उपविजेता रहीं।
100 मीटर सब जुनियर बालक वर्ग के दौड़ में बृजेश सिंह प्रथम व 100 मीटर बालिका दौड़ में रामपुर पौटवा की इशु प्रथम रही।संचालन शिक्षक रामनिवास प्रसाद ने किया। कार्यक्रम में सहयोग के लिए बी ओ पीआरडी शशिप्रभा सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया। प्रधानाध्यापक रामायण चौरसिया, व्यायाम शिक्षक योगेंद्र सिंह, अरविंद शर्मा, साजिद आदि उपस्थित रहे।
Topics: हाटा