Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Sep 5, 2024 | 8:39 PM
551
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । बेरोजगारी के इस दौड में रोजगार की तलाश में विदेश जाने वाले युवकों को धोखाधड़ी से आए दिन मामले आ रहें हैं इस धंधे में कितने लोग विदेश जाकर जहां आबाद हो गये वहीं कितने लोग विदेश जाकर बर्बाद हो गये और कुछ विदेश जाकर जालसाजी के शिकार हो गये।इसी तरह का एक मामला गोरखपुर जनपद के रहने वाले कुशहरनाथ यादव व उसके दो अन्य मित्र जालसाजी के शिकार हो गये जो विदेशी सर जमीं पर पहुंच घर आने के लिए मोहाल हो गये।घर से रुपए मंगा कर वापस अपने घर पहुंचे और अपने पर हुए जालसाजी की दास्तान घर वालों को बताई।
गोरखपुर जनपद के गोला थाना क्षेत्र के डाडी खास गांव निवासी कुशहरनाथ यादव अपने तीन मित्रो के साथ ओमान जाने के लिए हाटा कोतवाली क्षेत्र के पड़री निवासी विकास कुमार शाही पुत्र शैलेश कुमार शाही को डेढ लाख रुपया अपना व दो मित्रों से डेढ़ लाख रुपए विकास कुमार शाही को दिए। वहीं विकास कुमार द्वारा अपने को कम्पनी मालिक व डायरेक्टर बता कर उपरोक्त युवकों को टुरिस्ट बीजा पर ओमान भेज दिया। वहां पर जाने पर विकास कुमार की कोई कम्पनी नही थी,विकास कुमार को फोन कर बताए कि आप की कोई कम्पनी नही है तो विकास कुमार ने कहा कि घर से पैसा मंगाकर घर वापस आ जाओ। हम रुपए वापस दे देंगे।
विकास कुमार शाही द्वारा छः माह बीत जाने के बाद भी अब तक रुपए नही मिला और फोन भी नहीं उठ रहा है।थक हार कर पीडितो ने हाटा कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया था।जिस पर हाटा कोतवाली पुलिस ने जांच कर तहरीर के आधार पर धारा 419,420,406 में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई में जुट गयी।
Topics: हाटा