Reported By: गौतम मुनि तिवारी
Published on: Sep 1, 2024 | 10:08 PM
637
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मथौली बाजार/कुशीनगर। हाटा तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत मथौली व अहिरौली में स्थित बेतिया स्टेट के नाम से भूमि तहसील मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में विहार सरकार के निर्देश पर उप सचिव राजस्व विहार संजीव कुमार ने रविवार को भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर जानकारी लिया। अधिकारियों के निरीक्षण से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि बिहार सरकार के निर्देश पर उप सचिव राजस्व बिहार सरकार संजीव कुमार व रविवार को मथौली स्थित चेड़ा देवी मंदिर व कचहरी तथा अहिरौली में स्टेट की जमीनों का निरीक्षण किया। इस दौरान नक्से के साथ तहसील के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे जो बेतिया स्टेट की जमीनों का विवरण बताए रहे। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य बेतिया स्टेट की जमीन सुरक्षित रहे और उसका ठीक से देखभाल किया जाए। बेतिया स्टेट की जमीन पर मंदिर, मठ सहित अन्य सार्वजनिक स्थल के रूप में प्रयोग हो रहा है। निरीक्षण के बाद अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। हाटा तहसील क्षेत्र में मथौली 5.15 एकड़ व चेड़ा देवी मंदिर पर 74 डिस्मिल जमीन है। इसी प्रकार कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के गंभीरपुर में 2.9270 एकड़, साखोपर में 1.8250, मोहनमुंडेरा में 3.4390, डोमबरवा में 0.1130 व पेमली में 0.1620 यानी कुल 8.4660 रकबा जमीन है। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार हाटा नरेंद्र राम, तहसीलदार कप्तांगन सुमित सिंह, नायब तहसीलदार सुनील सिंह, लेखपाल अमित कुमार ,रंजू यादव, आशुतोष कुमार आदि मौजूद रहे।
Topics: हाटा