Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 28, 2024 | 7:18 PM
101
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय तहसील के मोतीचक विकास खंड के ग्राम पंचायत पोखरभिंडा में कृषक सेवा संस्थान द्वारा संस्थान अध्यक्ष श्रीमती शीला की अध्यक्षता में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। डाक्टरों की टीम ने 275 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा बितरण किया।
शनिवार को कृषक सेवा संस्थान द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा के डाक्टर एल बी यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथौली के डाक्टर दीपक मिश्र,डा० रागिनी मिश्र,अनिल भाष्कर,आकाश गुप्ता की टीम ने 275मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर मरीजों को दवा बितरण किया।इस दौरान कार्यक्रम की आयोजक संस्थान अध्यक्ष/ग्राम प्रधान श्रीमती शीला ने कहा कि संस्थान द्वारा समय समय पर इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिससे आम जनमानस को संस्थान के कार्यों से आम जनमानस लाभान्वित हो।समाज सेवियों को ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए जिससे आम जनमानस लाभान्वित हो सकें।समाज सेवा मेरे जीवन का लक्ष्य है भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान रविन्द्र तिवारी,लालबचन तिवारी, मोतीलाल गौड़, अमरनाथ, जमुना प्रसाद शालू पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।
Topics: हाटा