Reported By: गौतम मुनि तिवारी
Published on: Dec 16, 2024 | 6:17 PM
604
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मथौली बाजार/कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा सिकटिया टोला गड़ेरीपटृटी अपने मामा के घर आये 20 वर्षीय युवक के छोटी गंण्डक में डुबने से मृत्यु हो गयी है। मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक नीरज सिंह उम्र 20 वर्ष पुत्र जीतेन्द्र सिंह ग्राम कोटवा,पो हेतिमपुर , थाना महुआडीह, जिला देवरिया के निवासी हैं। मृतक के माता का पेट का आपरेशन हुआ था। घर पर कोई देख भाल करने वाला नहीं था। जिससे माता नीरज को लेकर मैके सचिन सिंह ग्राम सिकटिया पोस्ट लंगड़ी थाना हाटा , कुशीनगर के घर आयी था। परिजनों का कहना है कि विगत 12 दिसम्बर को सायं काल करीब 5 बजे नीरज शौच करने के लिए घर से कह कर निकला था । देर रात तक जब घर नहीं आया तो परिजन नीरज को रिस्तेदारो सहित अगले बगल के गांवों में ढूंढते रहे लेकिन कहीं पता नहीं चला। सोमवार को सुबह गांव में ही स्थित राम-जानकी मंदिर के पास छोटी गंण्डक नदी में एक शव दिखाई दिया।
परिजनों ने इस शव की पहचान नीरज के रूप में किया। मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक के एक बहन एवं दो भाई है। बहन की शादी हो गया है। बड़ा भाई बाहर रह कर कमाता खाता है। नीरज ही घर का कमाऊ सदस्य था। परिजनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।और रोते रोते बुरा हाल है।
Topics: हाटा