

हाटा/कुशीनगर। विधायक मोहन वर्मा ने परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार दयाशंकर सिंह से अपने क्षेत्र के मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
विधायक मोहन वर्मा ने लखनऊ में हाटा में आधुनिक बस अड्डा स्थापित कराने के साथ ही गोरखपुर से कुशीनगर तक इलेक्ट्रॉनिक ए सी बस चलवाने की मांग किया है। परिवहन मंत्री ने विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया तथा विधायक मोहन वर्मा को भरोसा दिलाया कि जनहित को देखते हुए मांग को यथाशीघ्र पूरा कराया जाएगा ।