Reported By: गौतम मुनि तिवारी
Published on: Sep 6, 2024 | 7:19 PM
329
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मथौली बाजार/कुशीनगर। हाटा कप्तानगंज मार्ग पर स्थित मोहम्मद गंज चौराहे पर टैम्पो और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गया। इसमें वाइक चालक करन प्रसाद उम्र18वर्ष पुत्र सुवाष की मौत हो गयी और दो घायल हो गये है। चिकित्सकों ने जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जिसकी हालत गंभीर है।
हाटा थाना क्षेत्र अन्तर्गत परसौनी निवासी करन प्रसाद उम्र18वर्ष, सन्नी व सूरज जो एक ही गांव के निवासी बताया जाता है।और तीनों नाबालिक है।बाइक से जा रहे थे।
विपरित दिशा से टैम्पो आ रहा था। आमने-सामने भिड़ंत हो गया। इस भिड़ंत में तीनों को गंभीर चोट आ गया। इसकी सूचना किसी ने 108 नम्बर पर एम्बुलेंस को कर दिया। जो लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीचक मथौली गये। जहां चिकित्सकों ने करन को मृत्यु घोषित कर दिया।और दो गंभीर रूप से घायल सन्नी और सूरज को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है।
Topics: हाटा