

- जनपद में फैले तथाकथित दंतकथित पत्रकारो का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के सामने उठा मुद्दा, कार्यवाही का दिया आश्वासन
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 67 मामले प्रस्तुत किये गये। जिसमे मौके पर 10 मामलों का निस्तारण किया गया। शेष मामलों को संबंधित विभागों के जिम्मेदारो को सौप कर टीम बनाकर शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने अधिकारियों से कहा कि तहसील दिवस में आने वाले शिकायती पत्रों का समय से निस्तारण किया जाए। लापरवाही से कार्य करने वाले अधिकारी दंडित होंगे। शासन की मंशा के अनुरूप कार्य संपादित करने में अधिकारी व कर्मचारी रुचि लें। उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर छोटे मामलों के निस्तारण के लिए तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है। शासन की मंशा है कि स्थानीय स्तर पर छोटे-मोटे विवादों का निस्तारण इन दिवस के माध्यम से त्वरित रूप से कराया जाए। इनमें आने वाले प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय अवधि के अंदर होना चाहिए।इस दौरान कुल 67 मामले आए,जिसमें से महज 10 मामलों का निस्तारण किया गया। इस राजस्व के 43 मामले प्रस्तुत किये गये। इसके अलावा पुलिस विभाग के 08 मामले, विकास 02,शिक्षा 02, विद्युत 04,जिला दिव्यांग 02,पूर्ति 04, सिंचाई 01,नगर पालिका 01आये,इस दौरान नगर में जर्जर भवन में चल रहे राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय के साथ अंय समस्या से जिलाधिकारी को जहा पत्रकारो ने अवगत कराया वही सम्पूर्ण समाधान में ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के सामने पत्रकारो ने जनपद में फैले तथाकथित दंतकथित पत्रकारो का मुद्दा उठाया जिस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में जांच करा कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक धवल कुमार जायसवाल,सीडीओ गुंजन द्विवेदी, डीएफओ अनिल कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ सुरेश पटारिया,जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी हीरालाल,सीओ कसया कुंदन सिंह, तहसीलदार धर्मवीर सिंह,नायब तहसीलदार आशीष रंजन प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।