कसया/कुशीनगर। रंगमंच, ललित कलाओ एवं साहित्य को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती जिला इकाई कुशीनगर के तत्वावधान में महर्षि अरविंद विद्यामन्दिर केशव नगर कसया के विशाल कक्ष में आजादी के 75 वें वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के आलोक में ” एक शाम – अगस्त क्रांति के नाम” के उपलक्ष्य में एक कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें नवोदित एवं ख्यातिलब्ध कवियों ने अपने उत्कृष्ट रचनाओं की प्रस्तुति दी।कवि सम्मेलन का शुभारंभ डॉ. अम्बरीष विश्वकर्मा के सरस्वती वंदना से हुआ l
आगे उन्होंने आजादी से लेकर अबतक के महान राजनीतिज्ञों के नारों को संदर्भित करते हुये – हेलो, हेलो, हेलो- मैं माईक बोल रहा हूँ, वो सोचता है मैं बोलता हूं। कविता का पाठ किया।किरन जायसवाल ने- वर्षों से जो हैं रूठे- रूठे, उन मीतों को मिलकर मनाये, आओ मन के घाट सजायें। को पढ़कर मित्रता दिवस की याद दिलायी। वंदना मद्धेशिया ने – जब क्रांति की चिंगारियों का हर तरफ आगाज़ ।को पढ़कर राष्ट्रीय आंदोलन पर प्रकाश डाला। सरिता मिश्र ने – मिलन, विरह और उसकी अनुभूति का चित्रण करते हुये- मेरे जीवन में वो आये थे, उजले सुप्रभात की तरह। को पढा। आगे प्रधानाचार्य अशोक कुमार, राजू मद्धेशिया और विवेक सिंह ने समसामयिक विषय पर अपनी उत्कृष्ट रचना का पाठ किया। अतिथि कवि एवं मुख्य वक्ता बुद्ध पीजी कालेज के हिंदी विभाग के प्रवक्ता डॉ. गौरव तिवारी ने 1942 के अगस्त क्रांति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि- इस क्रांति के दौरान बलिया के चित्तू पांडेय जैसे क्रांतिकारियों ने बलिया को स्वतंत्र घोषित कर दिया, तभी से बलिया को बागी बलिया कहा जाता है। आगे उन्होंने बेटी पर बहुत ही मार्मिक रचना सुनाई।
अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने आत्मनिर्भर भारत पर काव्य पाठ करने के बाद कहा कि क्रांतिकारियों के दम पर ही यह देश आजाद हुआ । गरिमामय संचालन एवं संयोजन दिनेश कुमार तिवारी ‘ भोजपुरिया’ ने किया। आयोजक सुरेश प्रसाद गुप्त ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये अतिथियों एवं कवियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. सीएस सिंह ने इस कार्यक्रम की सराहना की तो श्रीकांत निषाद ने अपनी शुभकामना दी। संस्था अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार सिन्हा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्येय गीत से एवं समापन वन्देमातरम से हुआ।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक जैन, त्रिभुवन त्रिपाठी, प्रधानाचार्य योगेन्द्र चौबे, राजन राव, शक्ति सिंह, गोपेन्द्र प्रताप सिंह, तप नारायन, रानी गोंड़ आदि उपस्थित रहे।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…