Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 8, 2022 | 7:52 PM
632
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । हीरो मोटोकॉर्प हमेशा से यह प्रत्यनशील रहता है की हम अपने उपभोक्तओं को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करें। इस क्रम में शुक्रवार को हीरो मोटोकॉर्प ने डीलक्स सिंगमेंट ने बेहतरीन मोटरसाइकिल पैंशन प्रो का एक नया संस्करण लंच किया।
उत्तरप्रदेश -बिहार सीमा के प्रमुख कस्बा सलेमगढ़ में यश आटोमोबाइल्स के प्रांगण में यश आटोमोबाइल्स के प्रोप्राइटर अजय कुमार ने हीरो उपभोक्ताओं के बीच साझा करते हुये कहा । उन्होंने कहा की हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी ग्राहकों के लिये पैशन प्रो एकल्स टेक मोटरसाइकिल में शानदार फीचर्स के साथ बेहतर डिजाइन,रंग,के सुरक्षा भी प्रदान किया है। जिसमे बाइक में डिजिटल मीटर, कंसोल,एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, मसक्कुलर,फुलटेक, साइड स्टेण्ड के साथ ईंजन कट ऑफ के साथ पावर फूल इंजन दिया है।
इस अवशर पर यश आटोमोबाइल्स सलेमगढ़,कुशीनगर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केक वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र नाथ द्विवेदी, शिक्षक कामेश्वर राय व यश आटोमोबाइल्स के मुखिया अजय कुमार के हाथों संयुक्त रूप से काटा गया। साथ ही उपस्थित उपभोक्ताओं के बीच मिष्ठान वितरित किया गया।
इस मौके पर कुमार यश,पप्पू कुमार, आनंद तिवारी, अमर सोनी,रामप्रवेश पाण्डेय, राहुल पटेल,संजीव राय,आदि कर्मचारी,उपभोक्ता उपस्थित रहे।
Topics: बिज़नेस और टेक्नोलॉजी सलेमगढ़