खड्डा/कुशीनगर। गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड के पनियहवा, खड्डा, कप्तानगंज एवं गोरखपुर होकर जाने वाली एक्सप्रेस व सवारी गाड़ियों तथा स्टेशनों पर अवैध वेंडरों की भरमार है। इस रूट पर अवैध रूप से बिहार व यूपी के वेंडर हानिकारक खाद्य सामग्री व प्राइवेट अशुद्ध पानी बोतल आदि सामग्री बेंचकर यात्रियों के स्वास्थ्य व ट्रेन की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इस धन्धें में लिप्त एक वसूली एजेंट का वेंडरों से 6 हजार रुपये वसूली का आडियो भी सामने आया है। यात्रियों ने रेल प्रशासन से इसे बंद करने व अधिकृत दुकानों से ही खाद्य सामग्री बेचने की मांग की है। अब देखना होगा कि रेल प्रशासन इन अवैध वेण्डरों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।
गोरखपुर नरकटियागंज रेल खंड पर गुजरने वाली ट्रेनो में तथा स्टेशनों पर लगभग 70 से ज्यादा वेंडर यात्रियों को खाने- पीने की सामान सुरक्षा कर्मचारियों के सामने बिना भय के बेच रहे हैं।इसके लिए 6 हजार रुपये एक वेंडर को प्रति माह जमा करने पड़ते हैं।वसूली करने वाले एजेंट का आडियो सामने आया है ,इसमे एजेंट कह रहा है कि सामान बेचने के एवज में 6 हजार रुपये देना पड़ेगा। काम करने के लिए कप्तानगंज में आकर मिलना पड़ेगा। इस धंधे में जुड़े कुछ वेंडरो ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एजेंट के आदमी ट्रेनो में घुमते रहते हैं, बिना पैसा जमा किए यदि कोई पकड़ा गया तो उसको पकड़ कर चालान कर दिया जाता है। कई बार यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने- उतरने में वेण्डरों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। ट्रेन यात्रियों ने बताया कि डब्बे में खाद्य सामग्री आदि बेचने वाले ज्यादा कीमत वसूलते हैं साथ ही रेलवे की पानी बोतल की जगह प्राइवेट कम्पनी का पानी अधिक रेट पर दे रहे हैं। सामान भी शुद्ध नहीं देते हैं।इनमे कुछ मनबढ़ यात्रियों से दुर्व्यवहार किया करते है। यात्रियो ने इस अवैध कार्य को तत्काल रोकने तथा जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्यवाई की मांग की है।
जीआरपी के पनियहवा /पडरौना चौकी प्रभारी विजय शंकर यादव का कहना है कि ट्रेनों में अवैध वेंडरो के विरुद्ध आरपीएफ व जीआरपी समय- समय पर कार्यवाई करती है ।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…