कप्तानगंज/कुशीनगर। सोमवार को लक्ष्मीगंज चीनी मिल परिसर में किसानों को सम्बोधित करते हुए यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचन्दर सिंह ने कहा कि आज चौथे दिन लक्ष्मीगंज बन्द चीनी को चलवाने के लिये जो धरना प्रदर्शन किसानों के नेतृत्व में चल रहा है उसे सरकार थोड़ा ज्यादा ही खिंच रही है क्योकि सरकार सोच रही है कि अब हमारी सरकार पूर्ण बहुमत से बन चुकी है और हमारी पार्टी ने किसानों, ब्यापारियों, मतदाताओं और बेरोजगारों को झूठा आश्वासन देकर अपना उल्लू सीधा करने का कार्य किया है। तो हम लोगों को भी अपनी रणनीति में बदलाव लाने की जरूरत है। और इस रणनीति के अंतर्गत बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिये मैं अपने सभी किसान भाइयों से बड़ी विनम्रता पूर्वक आग्रह करना चाहता हूँ कि जो अनवरत धरना प्रदर्शन पर कल से आप लोग नहीं आयें और मैं कुशीनगर के जिले का जिलाध्यक्ष हूँ और हमारे धरना प्रदर्शन पर बैठने का अर्थ है कि पूरे जिले का किसान धरना प्रदर्शन पर बैठा है।अब इस धरना प्रदर्शन पर सिर्फ मैं (भाकियू (अ) का जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह) अकेला बैठूँगा क्योंकि एक बार नहीं सैकड़ों बार हमने सरकार को आगाह किया है कि यदि लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिये हमें अपने प्राण की आहुति भी देनी पड़े तो हम एक इंच भी पीछे नही हटेगें क्योंकि हमारे रग-रग में माँ भारती की रक्षा करने का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ है और जब किसान यूनियन का जिलाध्यक्ष स्वंय ही धरना प्रदर्शन पर बैठा है तो जनपद का पूरा किसान धरना प्रदर्शन पर बैठा है।
सिंह ने किसान भाइयों से मार्मिक अपील करते हुए कहा है कि, आप अपनी खेती गृहस्थी में ध्यान दें।जब एक रामचन्द्र मर जायेगा तब बन्द चीनी मिल पर दूसरा रामचन्द्र धरना प्रदर्शन पर बैठेगा और यह क्रम जारी जारी रहेगा क्योंकि सरकार की नीयत में खोट नजर आ रहा है। अब आप लोग उस दिन आइयेगा जब सरकार बन्द चीनी मिल लक्ष्मीगंज को चलवाने के लिये घोषणा करके कार्य प्रारम्भ करा दे।
रामचन्द्र सिंह की इस मार्मिक अपील पर बड़ी मुश्किल से किसान मानें और कहे कि, हमारे लक्ष्मीगंज में तो मर्यादा पुरुषोत्तम राम ही रामचन्द्र सिंह के रूप में अवतरित होकर आ गए है जो प्रजा के लिए सबकुछ त्यागने को और प्रजा को सुखी बनाने के लिये हर पल तत्पर रहते थे। बड़ी मुश्किल से किसान अपने अध्यक्ष के अपील को भीगी पलकों के साथ स्वीकार कर धरना स्थल पर कल से नही आने की बात कही। इस मौके पर जिला सचिव चेतई प्रसाद, चाँदबली, लालधर चौधरी, पारस, महेन्द्र, कोदई प्रसाद, रजली देवी, रामऔतार के साथ साथ सैकडों किसान मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…