कप्तानगंज/कुशीनगर। पिछले 13 वर्षों से लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अ) का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन (अ) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह के नेतृत्व में 22 नवम्बर 20 21 से लगातार जारी है।
बुद्धवार को श्री सिंह ने धरने को 31वें दिन सम्बोधित करते हुये कहा कि पिछले विगत वर्षों में हमारे नेतृत्व में किसानों द्वारा किये गये धरना प्रदर्शन में उप जिलाधिकारी कप्तानगंज और जिला गन्ना अधिकारी,कुशीनगर आये थे *श्री सिंह ने आगे कहा कि मैं अपने पास से उत्तर प्रदेश सरकार को बीस लाख रुपये लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिये देता हूँ, सरकार लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाये*।यदि उसके बाद भी सरकार को लगता है कि, चीनी मिल में घाटा हो रहा है तो मिल हमे चलवाने के लिये दे। हम लोग सरकार को मुनाफा देकर मिल चलवा कर दिखलाऊंगा। आज भी मैं अपने उस वादे पर अडिग और अटल हूँ।
धरना प्रदर्शन के 31वें दिन वेटरनस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह तथा एसोसिएशन के पदाधिकारी धरना स्थल पर पहुँच कर किसानों के मनोबल को बढ़ाया और प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, बहुत ही जल्द हम प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात करके लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल का मुद्धा उठायेंगे। अन्त में जिलाध्यक्ष ने कहा कि,जब-तक बन्द चीनी मिल लक्ष्मीगंज को चलवाने के लिये सरकार घोषणा करके कार्य शुरू नही कराती है तब-तक यह धरना प्रदर्शन अनवरत ऐसे ही चलता रहेगा।
इस मौके पर ग्राम अध्यक्ष चांदबली,श्रीकान्त,सरल मियाँ, ठगई,रामनरेश,हारून, रामऔतार, श्यामबली,नसरुद्दीन, ठगई मिस्त्री,बादामी देवी, गुलाइची देवी,ढोंढा, बलम्भ राय, रामनरेश, छोटू,रामशीष, रामबृक्ष,हरी यादव,प्रकाश वर्मा, रीता देवी,सुरेश गौड़,मोतीचंद, बिलट यादव,जयराम,रामाश्रय कुशवाहा,रामनारायण सिंह,जय प्रकाश,चंद्रावती देवी,शिवराजी देवी,रामाज्ञा यादव,मराछी देवी, सोनमती देवी,रामऔतार,बिन्दु देवी,गुलाइची देवी,बादामी देवी, लालबच्ची देवी,रजली देवी, बसन्ता देवी,पियारी देवी,खैरुन नेशा,सबुजनी देवी,सुन्दरी देवी रामप्यारे,आशिक अली के साथ अन्य सैकड़ों किसान अपनी सहभागिता दिया।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…