कप्तानगंज/कुशीनगर। पिछले 13 वर्षों से लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिये भारतीय किसान यूनियन (अ) का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन (अ) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह के नेतृत्व में 22 नवम्बर 20 21 से लगातार जारी है। 23 दिसम्बर 21 को धरना प्रदर्शन के 32वें दिन जारी रहा। किसानों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयन्ती पर उनको याद करते हुए नमन किये साथ ही साथ राष्ट्रीय किसान दिवस पर देश के सभी किसानों को शुभकामनाएं भी दिया गया।
गुरुवार को यूनियन के श्री सिंह ने किसानों को सम्बोधित करते हुये बताया कि कप्तानगंज चीनी प्रबंधन द्वारा सूचना मिला है कि पिछले साल किसानों के गन्ने का भुगतान जो बकाया है उसमें से 3 करोड़ 56 लाख रुपये का भुगतान किसानों के खाते में भेजवाया गया जिसके लिये लगातार हमारा यूनियन माँग कर रहा है। आगे जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने सरकार को चेताया कि किसानों की अग्नि परीक्षा लेना बन्द करे और किसान हित मे 13 वर्षों से बंद चीनी लक्ष्मीगंज को चलवाने के लिये घोषणा करके मिल में कार्य शुरू कराये ताकि हो रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर विराम लग सके। यदि ऐसा नही होता है तो किसानों को कही अपने अग्नि परीक्षा को तोड़ने के लिये बाध्य न होना पड़े। यदि ऐसा होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। अन्त में जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब-तक बन्द चीनी मिल लक्ष्मीगंज को चलवाने के लिये सरकार घोषणा करके कार्य शुरू नही कराती है तब-तक यह धरना प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा।
इस मौके पर जिला सचिव चेतई प्रसाद, ढोंढा प्रसाद,रामाश्रय वर्मा, रामनरेश, अच्छे लाल सिंह, राजकुमार, नसरुद्दीन,रामऔतार, ऐशा खातून, जमीला खातून, खुशबू देवी, हँसीबुदिन कुमारी, आसमा कुमारी, इसराइल, शकीम, मेजम कुमारी, शममु कुमारी, नजमा कुमारी, श्रीकान्त, मैना देवी, छेदी, रामाश्रय कुशवाहा, बलेशर, ठगई, रामबृक्ष, लाल बहादुर, जगदीश, मराछि देवी, इसरावती देवी, सुदामी सेवी, सोनमती, मुंशी वर्मा, नवनी देवी, रजला देवी, चम्पी देवी के साथ साथ अन्य सैकड़ो किसानों ने अपनी सहभागिता दिया।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…