Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Dec 12, 2024 | 9:32 PM
235
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। आईपीएल चीनी मिल खड्डा में गुरुवार को जिला गन्ना अधिकारी दिलीप सैनी ने कांटे सहित तकनीकी विस्तार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यातायात सुरक्षा को लेकर रिफ्लेक्टर पट्टी लगाकर शुभारंभ किया।
गुरुवार की सायं आईपीएल चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मिल गेट के पास गन्ना लदी ट्राली को तौल कांटे पर चढ़वा कर जाँच की जिसमें कांटे सही पाए गए। डीसीओ ने चीनी मिल मे किए गए तकनीकी विस्तार का जायजा लिया और धुंध एवं कोहरे को ध्यान मे रखते हुए यातायात सुरक्षा के तहत मिल में गन्ना लाने वाले किसानो के ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगा कर यातायात सुरक्षा अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होंने मिल पर गन्ना लेकर आए किसानों को सुझाव दिया कि अपना गन्ना जल्दबाजी में क्रेसर या बिहार में कम रेट पर आपूर्ति न करें, इससे आर्थिक होगा।
इस दौरान चीनी मिल के यूनिट हेड एनपी सिंह, केन हेड सुधीर कुमार, वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पवन पटेल, सचिव प्रहलाद, उप प्रबंधक गन्ना शेर बहादुर, गन्ना अधिकारी मुन्ना सिंह आदि मौजूद रहे।
Topics: खड्डा