Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Nov 29, 2024 | 9:27 PM
554
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के खड्डा -सिसवां मार्ग पर महाविद्यालय के समीप एक ट्रैक्टर ट्राली और बाइक में जबरदस्त भीड़त हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी तुर्कहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां दो गम्भीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
शुक्रवार की सायं खड्डा फैक्ट्री से गन्ना गिराकर ट्रैक्टर चालक चमरडीहा की ओर घर जा रहा था। ज्योंहि ट्रैक्टर सिसवा रोड़ शराब भट्ठी और महाविद्यालय के करीब पहुंचा कि बाइक पर सवार आमिर अंसारी, सुहेल अंसारी निवासी बंजारी पट्टी एवं संतोष चौधरी निवासी सिसवा रामसहाय थाना क्षेत्र खड्डा की ट्रैक्टर से जबरदस्त भीडंत हो गई और तीनों सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों एवं चौराहे के लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर सभी घायलों को सीएचसी तुर्कहां इलाज के लिए भर्ती कराया जहां आमिर और सुहेल के पैर में गम्भीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा