Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 25, 2021 | 8:30 PM
1190
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। विकासखंड कार्यालय में सरकार के आदेश पर एक दिन के लिए कक्षा दसवीं की छात्रा काजल बर्नवाल ने कप्तानगंज बीoडीoओ का चार्ज ग्रहण कर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया।
सोमवार को शासन के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी कप्तानगंज विनय कुमार द्विवेदी ने कक्षा दसवीं की छात्र काजल बर्नवाल निवासी
कारीतीन को नियम के तहत 24 घंटे के लिए कार्यभार सौंपा,कार्यभार ग्रहण करते ही काजल ने अपना कड़ा तेवर दिखाते हुए कर्मचारियों को समय से अपने दफ्तर में बैठने और फरियादियों की फरियाद को सुनने के लिए निर्देश दिया। वही ग्राम सभा मेहड़ा से आई पानमती देवी ने पेंशन के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर तत्काल रिपोर्ट लगाकर समाज कल्याण विभाग को भेजने का निर्देश दिया।
सुधियानी गांव के सुरेश यादव ने राशन कार्ड के लिये प्रार्थना पत्र दिया जिसको तत्काल बनवाने के लिए निर्देश दिया। एक दिन की बीडीओ बनी काजल कक्षा दसवीं की छात्रा हैं जो वर्ष 2021 में यूपी बोर्ड की परीक्षा में 86% अंक लाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया था उन्होंने बताया कि भविष्य में आईपीएस बनने की सोंच है मां सुनीता देवी गृहिणी है तो पिता साइकिल की दुकान चलाते हैं।
Topics: कप्तानगंज