News Addaa WhatsApp Group link Banner

कप्तानगंज ब्लाक सभागार में एचआईवी/एड्स-नोडल चिकित्साधिकारी ने किया कार्यशाला सत्र शुभारम्भ

Farendra Pandey

Reported By:
Published on: Jan 8, 2025 | 7:38 PM
360 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कप्तानगंज ब्लाक सभागार में एचआईवी/एड्स-नोडल चिकित्साधिकारी ने किया कार्यशाला सत्र शुभारम्भ
News Addaa WhatsApp Group Link
  • प्रथम बैच में बाल विकास परियोजना विभाग के मुख्य सेविका,आंगन बाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया गया

कप्तानगंज/कुशीनगर। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के सहयोग से मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की निर्देश पर मुख्य चिकित्सा धिकारी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी के कुशल मार्ग दर्शन में 5 ब्लाकों हाटा,तमकुही, सेवरही,कप्तानगंज व सुकरौली में तीन-तीन वैच का प्रशिक्षण/कार्यशाला के क्रम में बुधवार को विकास खण्ड कप्तानगंज के ब्लांक सभागार में प्रथम दिन बाल विकास परियोजना विभाग के मुख्य सेविकाएं,आंगन बाड़ी कार्यकत्री की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यशाला का शुभारम्भ डॉ0 परवेज आलम चिकित्सा धिकारी द्वारा किया गया।नोडल एचआईवी/एड्स चिकित्साधिकारी कप्तानगंज ने कहा कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ भेद भाव न करें और अधिक से अधिक लोगों को एचआईवी की जांच करावें,इस दौरान एचआईवी के बारे में जानकारी भी दी गई।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : पुलिस मुठभेड़ में युवती पर ज्वलनशील पदार्थ फेकने...

इस कार्यशाला में बाल विकास परियोजना विभाग के कुल 54 को एचआईवी/एड्स की बेसिक जानकारी,भेद भाव को कम करना,एचआईवी/एड्स बचाव एवं नियंत्रण एक्ट 2017 के बारे में प्रशिक्षित किया गया।

आज की कार्यशाला में उपस्थित जिला एचआईवी टीवी समन्वयक चन्द्रशेखर यादव, कार्यक्रम प्रशिक्षण समन्यवक रत्नेश मणि त्रिपाठी,मास्टर ट्रेनर तारकेश्वर सिंह,आईसीटीसी परामर्शदाता सुधा,दुर्गेश दीक्षित एलटी,दीपक चौहान,पूनम देवी मौजूद रहे।

Topics: कप्तानगंज

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020