Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jan 28, 2025 | 8:32 PM
131
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय कस्बे के सुभाष चौक के समीप ओभरब्रीज के नीचे नहर में कस्बे के वार्ड नंबर 4 निवासी सोनू पुत्र भभूति का शव पांच दिन बाद मंगलवार को उतराता मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया l
मृतक सोनू विगत 23 जनवरी को शांय से लापता था जिसकी लिखित सूचना मृतक की पत्नी सोनी ने 26 जनवरी को पुलिस दी थी l इसी क्रम मे दूसरे दिन परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते कुछ समय तक सडक जाम किए थे l मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष द्वारा नहर की पानी बंद कराकर तलाशने के आश्वासन पर परिजनों ने मार्ग खाली किया जिसका शव मंगलवार को नहर मे उतराता मिला l
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज