Reported By: Farendra Pandey
Published on: Feb 4, 2025 | 7:17 PM
136
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। कप्तानगंज रेलवे जंक्शन पर अमृत भारत स्टेशन योजना अन्तर्गत स्टेशन के उच्च स्तरीय सुविधा व पुनर्विकास हेतु हो रहे निर्माण कार्य की धीमी प्रक्रिया व स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1, धूल व अपशिष्ट से भरा पड़ा है। वहीं यात्रियों को बैठने के लिए कोई सुविधा नहीं है। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मालूम हो कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कप्तानगंज जंक्शन को भी पुनर्विकास व तकनीकी एवं आधुनिक सुविधाओं से विकसित किया जाना था, जिसके क्रम में प्लेट फार्म नम्बर 1,2,3,का सरफेस इम्प्रुवमेन्ट होना था व इसे फरवरी 2025 तक पूरा किया जाना है। परन्तु स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1,पर विगत कई माह से धूल व अपशिष्ट है वहीं यात्रियों के बैठने के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। जिससे यात्रियों के कपड़े धूल से पट जाते हैं तथा धुल बच्चों के लिए काफी हानिकारक है। वहीं खाने पीन वाले सामग्री में भी धूल का कण स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती हैं। इस स्टेशन से दो रूटों के ट्रेनों का संचालन होने के कारण हजारों यात्रियों का प्रतिदिन आवागमन होता है।
फिर भी कार्यदायी संस्था द्वारा निमार्ण कार्य में शिथिलता बरती जा रही है। यात्रियों का कहना है कि प्लेट फार्म नम्बर 1 पर कई महीने से धूल व अपशिष्ट बिखरा पड़ा है जिससे यात्रियों व बच्चों के लिए काफी असुविधा हो रही है। यदि संबंधित अधिकारी कार्य को ससमय पूरा करा लें तो यात्रियों को राहत मिल जाती।
Topics: कप्तानगंज