Reported By: Farendra Pandey
Published on: Dec 12, 2024 | 9:29 PM
239
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन कप्तानगंज के पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर पर्चा दाखिला हुआ जिसमें अध्यक्ष पद के तीन व महामंत्री पद के भी तीन पर्चा दाखिल हुआ,शेष पदों के लिए एक-एक पर्चा ही दाखिल हुआ।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन कप्तानगंज तहसील परिसर में अधिवक्ता के पदाधिकारी के चुनाव को लेकर पर्चा दाखिला सुबह 11 बजे से शुरू होकर समय शायं 3 बजे तक चला। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए हीरा पाण्डेय, मिर्जा एक्तेदार हुसैन व अरुण कुमार सिंह ने पर्चा दाखिल किया।
वही महामंत्री के लिए उमेश दुबे,अमरनाथ शर्मा और गिरिजेश कुमार ने पर्चा दाखिल किया।जबकि कोषाध्यक्ष के लिए आशुतोष कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयभान पटेल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दो पद के लिए लालमन सिंह व सतीश चंद्र गोड, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु दो पद मनोज कुमार राय ब्रह्मानंद प्रसाद,संयुक्त मंत्री तीन पद के लिए अभिनेंद्र प्रताप सिंह,राजन पाण्डेय,गोविंद कुमार ने पर्चा दाखिल किया।
इस संबंध में चुनाव अधिकारी राजनंदन लाल श्रीवास्तव ने बताया कि पर्चा जांच व वापसी 13 दिसंबर तथा मतदान व मतगणना 20 दिसंबर को होगा।
Topics: कप्तानगंज