Reported By: Farendra Pandey
Published on: Dec 13, 2024 | 6:46 PM
248
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय थाना अन्तर्गत कारीतीन निवासी अपने मोटरसाइकिल पर दो सवार कप्तानगंज अपने निजी कार्य से आ रहे थे कि इन्दरपुर गांव के समीप बस व मोटरसाइकिल से आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे एक एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसको स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर लाये।
शुक्रवार को कप्तानगंज थाना अन्तर्गत ग्राम सभा कारीतीन निवासी अंकुश पुत्र गणेश पासवान उम्र 19 बर्ष ग्राम कारीतीन थाना कप्तानगंज कुशीनगर अपने मोटरसाइकिल पर दो सवार कप्तानगंज आ रहे थे कि कप्तानगंज से बस जा रही थी कि इन्दरपुर गांव के समीप टक्कर हो गया जिससे अंकुश घायल हो गया जिसको स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर लाये जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत स्थिति गम्भीर देख जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।
Topics: कप्तानगंज