Reported By: Farendra Pandey
Published on: Dec 13, 2024 | 6:49 PM
272
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लाक सभागार में कप्तानगंज विकास खण्ड के ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी व सचिव की बैठक आयोजित की गई। जिसमें गांव को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहद प्रशिक्षण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर अमित कुमार श्रीवास्तव ने शासन के दिशा निर्देशों सेअवगत कराते हुए कहा कि हर ग्राम पंचायत टी बी मुक्त तब होगा तब जाकर देश टी बी मुक्त होगा। इसके लिए गांव की 1000 की आबादी पर 30 बलगम जांच और 1000 की आबादी पर अधिकतम एक मरीज पूर्व में उपचार लिए मरीजों की सफलता दर 85% है। नियमित जांच, पोषण योजना का लाभ शत प्रतिशत हो तब जाकर गांव को टीबी मुक्त गांव माना जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी ने आये हुए सभी ग्राम प्रधान व सचिव को टीबी मुक्त के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि हमारे स्वास्थ्य केंद्र पर सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं ग्राम प्रधान बढ़ चढ़ कर अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करें और अधिक से अधिक बलगम जांच कराएं तब जाकर देश टीबी मुक्त बनेगा।
इस क्रम खंड विकास अधिकारी श्री प्रवीण कुमार शुक्ला ने टीबी उन्मूलन में बढ़-चढ़कर लोगों का सहयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर ग्राम प्रधानों के सहयोग से 15 टीबी मरीजों को पोषण पोटली का किट दी गई वहीं सम्राट अशोक चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्षा डॉ. उर्मिला कुशवाहा द्वारा सभी मरीजों को प्रोटीन पाउडर दिया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नवीन चंद्र मिश्रा एस टी एस,खुर्शीद आलम एस टी एल एस
आशुतोष जी पटेल बी पी एम संदीप गोंड बी ए एम शक्ति पाण्डेय,मनोज सिंह ए डी ओ पंचायत रविंद्र प्रसाद राघवेंद्र जनार्दन कुमार पटेल, आकाश गुप्ता, संतोष कुमार ग्राम प्रधान बृज नारायण सिंह, मुरारी सिंह,राम प्रसिद्ध,शिव बर्धन सिंह सहित ग्राम प्रधान व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज