

- शिक्षकों को मिला टैबलेट,होगी आनलाइन निगरानी
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय नगर के ब्लॉक संसाधन केंद्र के परिसर में पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्लाक संसाधन केंद्र के 127 परिषदीय विद्यालय में कुल 209 टैबलेट का वितरण मुख्य अतिथि विधायक रामकोला विनय प्रकाश गोंड व खण्ड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज के द्वारा हुआ।
मंगलवार को शासन के मंशा के अनुरूप शिक्षकों को हाजिरी व अन्य जानकारी के लिए प्रत्येक परिषदीय विद्यालय को टैबलेट उपलब्ध कराना था। जिसके के तहत मंगलवार को कप्तानगंज बीआरसी परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर मुख्य अतिथि रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड द्वारा 127 विद्यालयों में कुल 209 टैबलेट वितरण हुआ। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजना में टैबलेट के माध्यम से शिक्षा में गुणवत्ता परक सुधार होगा। शिक्षकों व छात्रों को सहुलियत मिलेगी
इसी दौरान खंड शिक्षा अधिकारी आशीष मिश्रा ने कहा कि टेबलेट मिलने से हाजिरी से लेकर सभी प्रकिया आनलाइन होगी जिससे सभी की शिक्षा के प्रति जबाब देही होगी।
इस दौरान विनोद ओझा,मुकुंद देव सिंह,बलराम चौहान, महेंद्र प्रसाद,उदयभान,हरे कृष्ण पाण्डेय,रामाश्रय दूबे,विनोद सिंह,धर्मप्रकाश पांडे, शीला मिश्रा, हर्षिता मिश्रा,धनंजय पाण्डेय,भारतेन्दु मिश्रा,विजय कुशवाहा,रीता विश्वकर्मा, संजीव कुमार गोंड,शिव शंकर,सूचित प्रसाद,मनीष सिंह अनुपम मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।